Indore covid 19 : बधाई, बधाई, रिपोर्ट निगेटिव आई !

coronavirus test: समर्थकों ने सोशल मीडिया पर लगाए पोस्टर

Publish: May 18, 2020, 03:45 AM IST

कोरोना के कारण मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की हालत ख़राब है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 को छूनेवाली है और मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। ऐसे में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आना भी किसी जश्‍न से कम नहीं है। इंदौर के लोग जश्न का ऐसा कोई मौका छोड़ते भी नहीं। सो बीजेपी के एक नेता की रिपोर्ट जैसे ही नेगेटिव आई, वाट्सअप की खिड़की पर झालर और बधाई के संदेश लटकने लगे। लोग जश्न में फूल, गुलदस्ता और नेक कर्म की दुहाई देने लगे। ऐसा लगा मानो कोरोना को हराकर नया जन्म मिल गया हो। 

 जी हां, कोरोना संक्रमण नेगेटिव आना व्‍यक्तिगत और परिवार के लिए तो राहत की खबर होगी, लेकिन इंदौर ने इस राहत में भी नेकी की दुआएं देखीं और इस क्षण को भी भुना लिया गया। आपको यह जानकार आश्‍चर्य होगा कि कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खुशी में एक भाजपा नेता के समर्थकों ने व्‍हाटसअप पर बधाई संदेश देना शुरू कर दिया। ये संदेश एक विज्ञापन की शक्‍ल में है। संदेश में कहा गया कि नेक कर्म होने पर बंदों पर किसी तरह की आंच नहीं आती है। हालांकि, इस संदेश का मजाक भी बनाया गया।

सोशल मीडिया पर इसके वायरल होते ही कहा गया कि बहुत बड़ी बात नहीं जब किसी चौराहे पर नेताजी का बड़ा सा होर्डिंग लगा मिल जाए जिस पर कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर बधाई दी होगी।

इंदौर में इस जश्‍न का कारण भी है क्‍योंकि शनिवार को इंदौर में मौत का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना संक्रमण से दो डॉक्‍टरों के साथ दो पुलिस अधिकारियों ने भी दम तोड़ा है। जूनी इंदौर थाना प्रभारी 45 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी की 18 अप्रैल को मौत हुई वहीं उज्जैन के नीलगंगा थाना टीआई यशवंत पाल की मौत 21 अप्रैल को हो गई थी।