MP में शासकीय मूंग खरीदी में करोड़ों का घोटाला, सर्वेयर ने अधिकारियों के मिलीभगत से खरीदी अमानक मूंग

करणपुर स्थित वेयरहाउस पर केंद्र प्रभारी और सर्वेयर ने मिलकर करीब 5.57 करोड़ रुपए की 7346 क्विंटल अमानक मूंग खरीद ली।

Updated: Aug 26, 2023, 06:06 PM IST

नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 50 फीसदी कमीशन के आरोपों से घिरी हुई है। विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर प्रत्येक शासकीय कार्यों में कमीशनखोरी के आरोप लगाए हैं। इसी बीच नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में ग्रीष्मकालीन सरकारी मूंग खरीदी में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक करणपुर स्थित वेयरहाउस पर केंद्र प्रभारी और सर्वेयर ने मिलकर करीब 5.57 करोड़ रुपए की 7346 क्विंटल अमानक मूंग खरीद ली। मामले में सोहागपुर के कृषि विस्तार अधिकारी आरएस राजपूत ने केंद्र प्रभारी और दो सर्वेयर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।

बताया जा रहा है कि सोहागपुर के करणपुर में स्थित रामवेयर हाउस पर कृषि विस्तार अधिकारी आरएस राजपूत व उनकी टीम ने औचक निरीक्षण किया था। जहां अमानक व कचरे वाली मूंग खरीदी गई मिली। टीम द्वारा पंंचनामा बनाकर जांच कराई गई। जांच के बाद 25 अगस्त की शाम को 7 बजे सोहागपुर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। 

सोहागपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया आरोपी वीरेंद्र रघुवंशी केंद्र प्रभारी है। दीपक मौर्या निवासी खापरखेड़ा व मनोज विश्वकर्मा निवासी सागर दोनों सर्वेयर है। करीब 7346 क्विंटल अमानक नॉन एफएक्यू मूंग खरीदी है। कृषि विस्तार अधिकारी के आवेदन पर तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।