भाजपा के नाटक का पर्दा गिरने वाला है, पीसीसी चीफ कमलनाथ का सत्ताधारी दल पर कटाक्ष
भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाये: कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज कुछ हफ्ते का समय ही बाकी रह गया है। अगले एक-दो दिन में चुनाव के तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा। चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजियों का दौर भी जारी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके नाटक का पर्दा गिरने वाला है।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गयी है कि भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाये, जिससे डबल इंजन का डबल अपमान थोड़ा कम हो सके। और तो और जनता के बीच ये बात भी चर्चा का विषय है कि मप्र का जो भी वरिष्ठ भाजपाई कल को दिल्ली के दावेदारों को चुनौती दे सकता है, उसको इसी विधानसभा में निपटाने की तैयारी है।'
मप्र की जनता के बीच अब ये बात हास्य-उपहास का विषय बन गयी है कि भाजपा एक ऐसा उल्टा सर्वेक्षण करवा रही है जिससे ये मालूम पड़े कि कौन सा भाजपाई प्रत्याशी सबसे कम वोट से हारेगा, तो फिर उसे ही टिकट दिया जाये, जिससे डबल इंजन का डबल अपमान थोड़ा कम हो सके।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 8, 2023
और तो और जनता के बीच ये बात…
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'इसीलिए इस शर्तिया हारे हुए विधानसभा चुनाव में ही उसे लड़वाकर और हरवाकर उसकी चुनौती को ख़त्म करने की रणनीति का खेल खेला जा रहा है। भाजपा के मंच प्रहसन-एकांकी के मंच जैसे बन गये हैं, जिसमें न कथा सच्ची है, न पात्र-अभिनय लेकिन नाटकीयता भरपूर है। भाजपा के नाटक का पर्दा गिरने वाला है।'
बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस युद्धस्तर पर जुटी हुई है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी कांग्रेस पार्टी में मैराथन बैठकों को दौर जारी है। शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक हुई। बैठक के दौरान करीब 140 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि अगले 6-7 दिन में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही नवरात्र में कांग्रेस टिकट का ऐलान करेगी।