Corona In MP: दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी कोरोना पॉज़िटिव
Corona Updates: दमोह एमएलए राहुल सिंह लोधी कोरोना पॉज़िटिव, भोपाल में होगा इलाज, फिलहाल होम आइसोलेशन में

दमोह। दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह लोधी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राहुल सिंह लोधी ने इसकी जानकारी खुद अपने एक वीडियो संदेश में दी है। विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले सभी सदस्यों को अपनी कोरोना जांच करानी है। ऐसे में राहुल सिंह लोधी को अब कोरोना का संक्रमण हो गया है।
राहुल सिंह लोधी ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे शीघ्र ही कोरोना की जांच करा लें। लोधी फिलहाल तो होम आइसोलेशन में हैं लेकिन उपचार के लिए वे जल्द ही भोपाल आ सकते हैं।
प्रदेश के दमोह के विधायक श्री राहुल सिंह लोधी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 15, 2020
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमल नाथ ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कमल नाथ ने ट्वीट किया है कि प्रदेश के दमोह के विधायक राहुल सिंह लोधी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।