बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को डॉग सेंचुरी बनाने की मांग, प्रोफेसर ने कहा- यहां इंसान से ज्यादा कुत्तों की आबादी
केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधित चिट्ठी में प्रोफेसर ने कहा है कि कॉलेज को डॉग सेंचुरी बना दीजिए। यहां इंसानों से ज्यादा कुत्तों की आबादी हो गई है।
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने कैंपस में कुत्तों की बढ़ती तादाद से तंग आकर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है। प्रोफेसर ने चिट्ठी में कहा है कि कॉलेज को डॉग सेंचुरी बना दीजिए। यहां इंसानों से ज्यादा कुत्तों की आबादी हो गई है। इस मामले को उठाने वाले प्रोफेसर एमटीए मेडिकल टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन हैं। गुरुवार को उन्होंने यह चिट्ठी लिखी है।
सर्वेश जैन ने केंद्रीय मंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज कैम्पस में आवारा हिंसक कुत्तों की संख्या संभवत: मानव आबादी से ज्यादा हो चुकी है। मरीज, विद्यार्थी, अध्यापक, परिजन सभी को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सागर नगर निगम किंकर्तव्यविमूढ़ बना हुआ है।
जैन ने आगे लिखा, 'अत: महोदय हम लोगों का एक सुझाव है कि क्यों ना इस कैम्पस को श्वान अभयारण्य घोषित कर दिया जाए और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज को अन्य जगह पुर्नवासित किया जाए। यही शासन के संकल्प अनुसार श्वान हित में होगा।'
फिलहाल केंद्रीय मंत्री की ओर से इस पत्र का जवाब नहीं आया है।
कुत्तों की समस्या से परेशान होकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स कैंडल मार्च निकाल चुके हैं। मामले में केंद्रीय मंत्री को चिट्ठी लिखने वाले डॉ. जैन कहते हैं कि नगर निगम से लेकर स्थानीय प्रशासन के सभी जवाबदार अफसरों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए इस बार पत्र जनहित में नहीं बल्कि श्वानहित में लिखना पड़ा।
यह भी पढे़ं: राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के पैरेंट्स ने की आत्महत्या, दिग्विजय सिंह ने ED पर लगाए गंभीर आरोप
मामले पर सागर नगर निगम के कमिश्नर राजकुमार खत्री ने कहा कि कुत्तों को पकड़ने का सख्त नियम है। नियमानुसार कुत्तों को पकड़ने के लिए जल्द टेंडर जारी कर रहे हैं। कुत्तों की आबादी रोकने के लिए जब उन्हें पकड़कर नसबंदी की जाती है तो नसबंदी के बाद उन्हें वहीं छोड़ा जाता है जहां से पकड़ा हो। हमने पहले भी सागर मेडिकल कॉलेज से कुत्तों को पकड़ा है, लेकिन नियमानुसार नसबंदी के बाद उन्हें छोड़ा भी गया है।