ग्वालियर में डेंगू का कहर, चार दिन के भीतर एक और युवक की मौत, 54 नए मामले सामने आए

ग्वालियर के सिरोल निवासी 45 वर्षीय छत्रपाल सिंह सेंगर को तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू डिटेक्ट हुआ था। जिसके बाद वह एक नर्सिंग होम में भर्ती थे, जहां बुधवार को छत्रपाल ने दम तोड़ दिया है।

Updated: Sep 26, 2024, 01:25 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ग्वालियर में लगातार पांव पसार रहे डेंगू से एक और युवक की मौत हो गई है। चार दिन के भीतर ग्वालियर में डेंगू यह दूसरी मौत है। इससे पहले भोपाल और इंदौर में डेंगू से मौत की खबरें आ चुकी है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के सिरोल निवासी 45 वर्षीय छत्रपाल सिंह सेंगर को तीन दिन पहले प्राइवेट लैब से आई रिपोर्ट में डेंगू डिटेक्ट हुआ था। जिसके बाद वह एक नर्सिंग होम में भर्ती थे, जहां बुधवार को छत्रपाल ने दम तोड़ दिया है। 

इस सीजन में पहली मौत चार दिन पहले 21 सितंबर को हरिशंकरपुरम में विवेक यादव की हुई थी। अभी तक 600 के लगभग डेंगू पॉजिटिव केस आ चुके हैं। ग्वालियर में बुधवार को 318 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 54 पॉजिटिव केस पाए गए। इस सीजन जनवरी से अभी तक कुल 8320 रोगियों की डेंगू जांच में कुल 527 पॉजिटिव केस पाए गये हैं, जो बढ़कर 600 के पार हो गए हैं। जिनका उपचार किया गया।

ग्वालियर में दिन पर दिन डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड़ पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया कार्यालय की टीम नियमित सर्वे कर डेंगू प्रभावित क्षेत्र में जाकर सर्वे तथा दवा का छिड़काव कर रहे हैं। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए समझाया भी जा रहा है। साथ ही बुखार के केसों की जांच कर रहे है। जनजागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों के माध्यम से माइकिंग द्वारा डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।