भोपाल के ईरानी डेरे पर चला बुलडोज़र, भारी पुलिस बल तैनात

68 साल पुराने ईरानी डेरे में अबतक करीब 40 दुकानें तोड़ी गईं, जल्द ही 161 रहवासियों के घर भी तोड़ दिए जाएंगे, बस्ती खाली करने का आदेश

Updated: Nov 28, 2020, 08:04 PM IST

Photo Courtesy : ZeeNews
Photo Courtesy : ZeeNews

भोपाल। भोपाल जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम आज सुबह भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास ईरानी डेरे का अतिक्रमण हटाने पहुंची। भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ 68 साल पुराने ईरानी डेरे की दुकानों को तेजी से जमींदोज किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक करीब 40 दुकानें तोड़ दी गई थीं। इस कार्रवाई को लोग बीते दिनों सागर की पुलिस टीम पर हुए हमले का बदला लिए जाने के तौर पर भी देख रहे हैं।

जिला पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ यह कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन ने बैरीकेडिंग लगाकर इलाके में आवाजाही रोकी दी है। एनाउंसमेंट करके बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी लगायी गयी। प्रशासन की टीम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने साथ आंसू गैस के गोले, पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और वॉटर कैनन के साथ मौजूद है। पूरे इलाके की बिजली भी काट दी गई है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दुकानदारों को रात में ही चेतावनी दे दी थी जिसके बाद वह अपने सामान लेकर चले गए थे। हालांकि, इस दौरान डेरे के अंदर रहने वाले लोग जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने भी लंच ब्रेक के लिए कार्रवाई रोक दी है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि सभी अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें, दो पोकलेन के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई चल रही है।

और पढ़ें: विद्या बालन ने शिवराज के मंत्री के साथ डिनर के लिए मना किया तो अगले दिन रोकी गईं शूटिंग की गाड़ियाँ

बता दें कि साल 2017 में कोर्ट ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक यह अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था। इस जमीन पर पिछले 68 सालों से कब्जा रहा है। इस दौरान यहां कई दुकानें भी बन गईं। 80 फीट चौड़ी हमीदिया समानांतर सड़क के किनारे अवैध कब्जे वाली करीब 12 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर हसैनी जनकल्याण समिति का अवैध कब्जा है।

और पढ़ें: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाईकोर्ट से मिली जमानत

प्रशासन के बदले के तौर पर देखी जा रही है कार्रवाई

राजधानी के ईरानी डेरे पर प्रशासन सालों बाद कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाया है। हाल ही में करोंद क्षेत्र की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में पुलिस पार्टी पर हमला हो गया था। धोखाधड़ी के एक मामले में सागर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था और पुलिस एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई थी। इस घटना के बाद ही पुलिस ने सख्त रूप अपनाते हुए जमीन को मुक्त कराने का निर्णय लिया।