MP DGP: पद से हटाए गए स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा, पत्नी से हिंसा मामले पर महिला आयोग ने की सरकारी कार्रवाई की मांग

MP Police: बेटे ने छुपकर बनाया वीडियो, रविवार रात से भोपाल के घर घर में वायरल हुआ वीडियो, डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया पारिवारिक मामला

Updated: Sep 29, 2020, 12:24 AM IST

Photo Courtesy: Viral Video
Photo Courtesy: Viral Video

भोपाल। सोशल मीडिया पर रविवार को स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वे अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं। उनकी पत्नी ने डीजी शर्मा के किसी महिला के घर जाने पर आपत्ति की थी इसके बाद यह विवाद हुआ। यह वीडियो उनके आईआरएस बेटे ने गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव को भेज कर मामले की शिकायत की है।

इस बीच सरकार ने डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को संचालक लोक अभियोजन पद से हटा दिया है। उनकी पत्नी ने राज्य महिला आयोग में मामले की शिकायत की है। शर्मा के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है। महिला आयोग अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा है कि आयोग स्वतः संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को भी शिकायत का इंतजार नहीं करना चाहिए। 

डीजी शर्मा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा अपनी किसी महिला मित्र के घर गए थे, जहां उनकी पत्नी अचानक पहुंच गईं। इसके बाद दोपहर में शर्मा ने पत्नी के साथ मारपीट की और धमकाया। मारपीट का वीडियो उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ। बताया गया है कि बेटे ने घटना के दो वीडियो क्लिप बना कर उच्च स्तर पर शिकायत की है। पहला वीडियो 7.13 मिनट, दूसरा 4.47 मिनट का है। इस मामले पर  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सवाल पर कहा है कि उन्होंने वीडियो के बारे में समाचार देखा है। आधिकारिक रूप से शिकायत आने पर कार्रवाई होगी। 

 

हनीट्रैप मामले में भी हुई थी आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की चर्चा
स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा अक्सर विवादों में रहते हैं। जब ने एसटीएफ के डीजी थे तब हनीट्रैप कांड में भी उनका नाम आया था। प्रदेश से बाहर एसटीएफ का प्लैट होना चर्चा में आया था। उसके बाद तत्कालीन कमलनाथ की सरकार ने पुरुषोत्तम शर्मा को पद से हटा दिया था।

मेरे और पत्नी के बीच का मामला: आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा

मामला सामने आने के बाद आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में शर्मा ने कहा है कि मैंने कोई क्राइम नहीं किया है। ये मेरे और मेरी पत्नी के बीच का पारिवारिक मामला है । अगर वह मुझसे इतनी नाराज हैं तो मेरे साथ क्यों रहती हैं? मेरे पैसे का इस्तेमाल क्यों करती हैं? मेरे पैसों पर विदेश यात्राएं क्यों करती हैं? इसे मैं खुद सुलझा लूंगा। मैं अपनी पत्नी से लगातार संपर्क में हूं। मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि यह मामला सुलझा लिया जाए। यह सेल्फ डिफेंस के तहत झूमा-झटकी का मामला है। मैंने कोई मारपीट नहीं की है, सिर्फ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी हुई है।

शर्मा ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि मेरी पत्नी और मेरा बेटा ही बता सकते हैं कि उन्होंने वीडियो क्यों वायरल किया। मेरी पत्नी ने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। मैं जहां जाता हूं, मेरा पीछा करती है। मुझे स्टॉक करती है। मैं बहुत परेशान हूं। 2008 में भी उन्होंने मारपीट की शिकायत की थी। आज 12 साल बाद पता नहीं फिर उन्हें मुझसे क्या तकलीफ हो गई। अगर मुझसे वो इतनी दु:खी थीं तो इतने साल मेरे साथ क्यों रहीं? यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

ध्यान देने की बात यह है कि पुरुषोत्तम शर्मा ने अपने बयान में वायरल वीडियो की सत्यता पर कोई सवाल नहीं उठाया है। ऐसे में सवाल यह कि अगर वीडियो सही है तो पत्नी को बुरी तरह पीटने की घटना को पारिवारिक विवाद और सेल्फ डिफेंस में झूमा-झटकी कैसे माना जा सकता है? सवाल यह भी है कि घटना का वीडियो वायरल होने और पुरुषोत्तम शर्मा की तरफ से उसकी सत्यता पर सवाल नहीं उठाए जाने के बाद भी राज्य सरकार कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतज़ार करने की जगह क्या मामले का खुद से संज्ञान नहीं ले सकती?