Rajasthan: मिलकर जनता से किया वादा पूरा करें
Digvijaya Singh: बेहद प्रसन्नता है कि राजस्थान कांग्रेस का विवाद सुलझा, अब सभी मिल कर राजस्थान की जनता से किए वादे पूरा करें

भोपाल। राजस्थान का सियासी घमासान और गहलोत सरकार के ऊपर आया संकट दोनों एक साथ समाप्त हो गए। सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पायलट ने अपनी वापसी पर मीडिया से कहा कि समस्या वैचारिक व सैद्धांतिक थी इसलिए उन्हें सुलझाना ज़रूरी था। पायलट की वापसी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि सभी को मिलकर राजस्थान की जनता से किया वादा पूरा करना चाहिए।
राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि बेहद प्रसन्नता है आख़िर में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के प्रयासों से राजस्थान कांग्रेस का विवाद सुलझ गया है। अब सभी को मिल कर राजस्थान की जनता से किए वादों को पूरा करना चाहिए।
"Issues Were Ideological, Was Important To Raise Them," Says Sachin Pilot
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 10, 2020
मुझे बेहद प्रसन्नता है आख़िर में राहुल जी व प्रियंका जी के प्रयासों से राजस्थान कॉंग्रेस का विवाद सुलझ गया। अब सभी को मिल कर राजस्थान की जनता से किए वादों को पूरा करना चाहिए। 1/2 https://t.co/SV6q6cn7Ps
इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी आलाकमान का आभार जताया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है 'सोनिया जी राहुल जी प्रियंका जी को और उन सभी को जिन्होंने इस विवाद को सुलझाने में प्रयास किया हार्दिक बधाई व धन्यवाद।'
राजस्थान की जनता के लिए काम करता रहूंगा
अपनी घर वापसी पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी और तमाम कांग्रेस के नेताओं को हमारी शिकायतों को सुनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा ताकि राजस्थान की जनता को किए वादों को पूरा किया जा सके तथा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।