इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आज, आयोजन स्थल पर बजरंग दल के युवकों ने किया हंगामा

शहर में ऐसा कंसर्ट होने जा रहा है, जहां खुलेआम मांसाहार और शराब परोसी जाएगी। आयोजन स्थल पर चारों तरफ शराब और मांसाहार कंपनी के स्टॉल लगे हैं। यहां लव जिहाद की घटना हो सकती है: बजरंग दल

Updated: Dec 08, 2024, 01:41 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज कॉन्सर्ट होने वाला है। हालांकि, यह प्रोग्राम विवादों में घिर गया है। बजरंग दल ने लव जिहाद, मांसाहार और शराब परोसे जाने का आरोप लगाकर इसका विरोध किया है। शनिवार रात आयोजन स्थल पर बजरंग दल के युवकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

विश्व हिंदू परिषद इंदौर के विभाग मंत्री यज बचानी ने बताया कि बजरंग दल को जानकारी मिली कि शहर में ऐसा कंसर्ट होने जा रहा है, जहां खुलेआम मांसाहार और शराब परोसी जाएगी। आयोजन स्थल पर चारों तरफ शराब और मांसाहार कंपनी के स्टॉल लगे हैं। यहां लव जिहाद की घटना हो सकती है। इसका हम विरोध करेंगे।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 अमरेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक ज्ञापन दिया गया था। इंदौर पुलिस ने इस कार्यक्रम को काफी गंभीरता से लिया है। कानून, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मॉडल के रूप में लिया है। इस इवेंट में खुले में शराब पीने की हमने अनुमति नहीं दी है। हम गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक विनोद खंडेलवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'दिलजीत दोसांझ, आपके इंदौर में होने वाले शो में शराब कंपनियों के काउंटर और खलिस्तान के समर्थन में दिए बयान को लेकर माफी मांगे। इंदौर शहर संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है। इसमें पाश्चात्य संस्कृति की छाप न छोड़ कर जाए।'

यह भी पढ़ें: GST बढ़ाने की तैयारी में सरकार, राहुल गांधी बोले- गरीबों की कमाई लूटा जा रहा है

उधर दिलजीत दोसांझ इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार सुबह दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पहुंचे। यहां पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। साइकिल चला रही महिला को शो में आने का निमंत्रण भी दिया।

बता दें कि इससे पहले हिंदूवादी संगठनों ने दिलजीत को खालिस्तानी समर्थक करार देते हुए उनका शो रद्द करने की मांग की थी। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एडिशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा था कि पुलिस-प्रशासन को खालिस्तानी आतंकी के समर्थन में बयान देने वाले सिंगर के शो की परमिशन नहीं देना चाहिए।