छूना नहीं हमें, अछूत आदमी, संत धीरेंद्र महाराज ने अछूत कहकर भक्त को पैर छूने से रोका

बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र महाराज का वीडियो वायरल, पैर छूने आया भक्त तो अछूत कहकर दुत्कारा, स्टाफ ने खींचकर किया दूर, संत के व्यवहार पर उठ रहे सवाल

Updated: May 26, 2022, 05:46 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम के पुजारी व कथावाचक संत धीरेंद्र महाराज का एक और विवादित वीडियो सामने आया है। वीडियो में संत एक भक्त को अछूत कहकर दुत्कारते नजर आ रहे हैं। संत के इस व्यवहार की चौतरफा आलोचना हो रही है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संत धीरेंद्र महाराज एक भक्त को कहते हैं कि 'आइए... आप हैं जीवन! आइए... आइए!' इतने में भक्त रोता हुआ आकर उनका पैर छूने लगता है। तब संत उसे दुत्कारते हुए कहते हैं कि बस... बस छूना नहीं हमें, अछूत आदमी।'

बता दें कि हाल ही में धीरेंद्र महाराज के उन्मादी प्रवचन का एक क्लिप वायरल हुआ था। इसमें वह अपने भक्तों को अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए भड़का रहे थे। महंत ने कहा था कि सरकार कब तक बुलडोजर चलाएगी, हिंदुओं हथियार उठा लो।

धीरेंद्र महाराज लोगों को एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काते हुए कहते हैं कि, 'अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा। इसलिए निवेदन है कि सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो।'

धीरेंद्र महाराज का प्रवचन सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्त जुटते हैं। संत का दावा है कि वह चेहरा देखकर लोगों की तकलीफ और उनकी बीमारी जान जाते हैं। कथा के दौरान वह कुछ लोगों की बीमारी अथवा तकलीफ बताते हुए भी दिखते हैं।