गौमूत्र पीजिए और गरबा पंडालों में एंट्री लीजिये, इंदौर में भाजपा जिला अध्यक्ष का अजीबोगरीब बयान
कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान को बचकाना बताया है। कांग्रेस ने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से इस तरह के बयान दिए जाते हैं।
इंदौर। मध्य प्रदेश में दशहरा के पहले एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें तेज हो गई है। गरबा पंडाल में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन करने संबंधी बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच इंदौर भाजपा के जिला अध्यक्ष ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में गौ मूत्र पिलाकर ही एंट्री दी जाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने गरबा के आयोजकों से कहा है कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गो मूत्र पिलाया जाए। उसके बाद ही एंट्री दी जाए। उन्होंने ये भी कहा कि नवरात्र में गरबा में आने वालों को अपने सिर पर तिलक भी लगाना चाहिए।
भाजपा नेता ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'गरबा माता की आराधना का पर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। समय-समय पर ऐसी चर्चा आती रहती हैं कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं, जिन्हें लेकर चर्चा हो जाती है। इसलिए मेरा तो ऐसा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गो मूत्र हम पीते हैं, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए।'
#MP
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) September 30, 2024
"गरबा समितियां...पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाए,"
इंदौर, बीजेपी जिला अध्यक्ष। pic.twitter.com/DF2euEUSvb
कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान को बचकाना बताया है। कांग्रेस ने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से इस तरह के बयान दिए जाते हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि बीजेपी जिला अध्यक्ष का बया बचकाना है, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से ऐसे बयान दिए जाते हैं। बीजेपी से कानून व्यवस्था संभल नहीं रही हैं, इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम फेल हो रहा है। बौखलाए बीजेपी के नेता अपने बचाव में इस तरह की बातें करते हैं। हिन्दू होने का सर्टिफिकेट देने का इस तरह से किसी बीजेपी जिला अध्यक्ष को अधिकार नहीं है।