ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, भोपाल में हुकुमचंद कुचबंदिया का 4 मंजिला मकान तोड़ा

नशे की मंडी के नाम से मशहूर इतवारा इलाके को कार्रवाई से पहले पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था, इस इलाके में पहले कई बार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला हो चुका है

Updated: Dec 14, 2020, 04:03 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

भोपाल। मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में  कथित ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई की गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने इनामी ड्रग्स माफिया हुकुमचंद कुचबंदिया के अवैध चार मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया। 8 हजार के इनामी हुकुमचंद कुचबंदिया का भोपाल के इतवारा इलाके में 450 स्क्वायर फीट का 4 मंजिला मकान था। जिसे जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने जमींदोज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के समय भारी पुलिसबल को तैनात किया गया था। नशे की मंडी के नाम से मशहूर इतवारा इलाके को कार्रवाई से पहले पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। यह वो इलाका है, जहां इससे पहले कई बार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला भी हो चुका है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ पहुंची थी। पुलिस तैनात होने के बाद प्रशासन, नगर निगम का अमला जेसीबी और अन्य मशीनरी के साथ पहुंचा। इस दौरान एसडीएम जमील खान, एडिशनल एसपी राम स्नेही मिश्रा, सीएसपी बिट्टू शर्मा, निगम के अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब के अलावा तलैया थाना सहित अन्य थानों का पुलिस बल भी मौजूद था।

हुकुमचंद के बेटों पर भी है इनाम घोषित

बताया जा रहा है कि हुकुमचंद कुचबंदिया के चार बेटे शानू, अमन, सुमित और निखिल भी ड्रग्स तस्करी में शामिल हैं। सभी फरार बेटों पर पुलिस ने पहले ही इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस के मुताबिक, सुमित कुचबंदिया के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं। उस पर पुलिस ने आठ हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। शान के खिलाफ भी पांच केस दर्ज हैं और उस पर भी आठ हजार रुपये का इनाम घोषित है। निखिल के खिलाफ सात अपराध दर्ज हैं और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम है। अमन के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं। अमन पर भी पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है।

बीते हफ्ते इंदौर में बड़े ड्रग्स रैकेट के खुलासे के बाद सरकार ने ये चुस्ती दिखाई है और पूरे मध्य प्रदेश में ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनके तार किसी ना किसी रूप से ड्रग्स की खरीद फरोख्त से जुड़े हैं।