खंडवा बाजार में देर रात लगी भीषण आग, ऑयल, प्लास्टिक और टेंट हाउस की 8 दुकानें जलकर खाक
खंडवा के तहसील मार्केटिंग में कार डेकोर की दुकान में लगी आग ने एक-एक कर आठ दुकानों को चपेट में ले लिया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। खंडवा तहसील मार्केटिंग में कार डेकोर की एक दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक खंडवा में रविवार रात करीब 11 बजे इंदौर नाका के पास स्थित तहसील मार्केटिंग सोसाइटी की सात दुकानों में आग लग गई। आग तब लगी, जब सभी दुकानें बंद थी। आग ने सिर्फ दस मिनट में विकराल रूप इसलिए ले लिया क्योंकि यहां ऑइल दुकान से लेकर प्लास्टिक के कवर, गैरेज और टेंट हाउस थे। यहां भरी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।
यह भी पढ़ें: MP: कसरावद, सनावद और खंडवा में दलितों को मंदिर जाने से रोका, निमाड़ में बढ़ी जातीय संघर्ष की घटनाएं
बताया जा रहा है कि आग की लपटें जब धू-धू कर उठने लगी तब स्थानीय लोगों को पता चला। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस व नगर निगम को सूचना दी। इसके बाद जेसीबी से टीन शेड तोड़कर आग पर पानी डाला गया। करीब ढाई घंटे बाद रात्रि के डेढ़ बजे आग पर काबू पाया जा सका। जब तक फायर फाइटर आए तब तक आग ने आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, फायर फाइटर पानी डालकर आग को कम करते लेकिन पानी कम पड़ जाता और आग फिर से भभक जाती। बहरहाल, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद रात करीब 1.30 बजे आग की लपटें कम हुईं। आग लगने की वजह क्या थी अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑइल कार डेकोर से ही शुरू हुई थी।