Gwalior corona updates : शादी के बाद 28 लोग कोरोना पॉजिटिव

Madhya pradesh coronavirus news : हॉटस्पाट बने बंसीपुरा में तीन दिन में 28 लोगों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव

Publish: Jun 07, 2020, 04:49 AM IST

Photo courtesy : zeenews
Photo courtesy : zeenews

मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इंदौर भोपाल, उज्जैन के बाद ग्वालियर भी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। ग्वालियर के बंसीपुरा इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां 3 दिन में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं। दरअसल बंसीपुरा में एक शादी समारोह में दिल्ली से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति आया था। उस व्यक्ति के संपर्क में आने से 19 लोग कोरोना पाजिटिव हो गए थे। जिसके बाद अब 9 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला प्रशासन की तरफ से बंसीपुरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और जिस इलाके में शादी थी, वहां पर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है। जिला प्रशासन ने अभी तक यहां से 600 से अधिक लोगों की सैम्पलिंग की है।

गौरतलब है कि ग्वालियर में अब तक 200 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बंसीपुरा इलाका आर्मी एरिया से लगा हुआ है। इसलिए स्थानीय प्रशासन और रहवासियों को ज्यादा एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। 1 जून से अनलॉक वन में सरकार ने कई छूट प्रदान की हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नियमों के पालन की सलाह दी जा रही है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।