सिंधिया के P.A ने ली अधिकारियों की बैठक, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नो एंट्री 

मीटिंग में सिंधिया के पीए पुरुषोत्तम पराशर के बैठने पर मचा बवाल, बीजेपी ने साधी चुप्पी, कांग्रेस विधायकों को नहीं बुलाया गया

Updated: Jul 26, 2021, 03:53 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गृहक्षेत्र ग्वालियर में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अफसर आए थे। ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास को लेकर आयोजित बैठक में सिंधिया के पीए की मौजूदगी को लेकर बवाल मच गया है। सिंधिया के ओएसडी व पीए पुरुषोत्तम पराशर द्वारा अधिकारियों और कलेक्टर की बैठक लिए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। कांग्रेस ने पूछा है कि इस बैठक से स्थानीय जनप्रतिनिधि क्यों गायब हैं।

दरअसल, यह बैठक शनिवार को ग्वालियर में हुई थी। इसमें मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। तोमर ने बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली से आए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों, ग्वालियर जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त सहित समस्त अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर ग्वालियर एयरपोर्ट के विकास व विस्तार, ग्वालियर के पेयजल सहित विभिन्न विकास कार्यो को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।' तस्वीर में देखा जा सकता है कि ग्वालियर कलेक्टर के साथ सिंधिया के पीए बैठे हुए हैं। 

इसपर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ग्वालियर के विकास कार्यों की बैठक में मंत्री प्रद्यूमन तोमर ,कलेक्टर , निगम आयुक्त के साथ ,अन्य अधिकारियों को निर्देश देते सिंधिया जी के पीए पुरूषोत्तम पाराशर जी तक मौजूद…? लेकिन ग्वालियर के तमाम जनप्रतिनिधि ग़ायब…?'

यह भी पढ़ें: MPPSC Exam: भावी नौकरशाहों का मोमबत्ती जलाकर लिया गया इम्तिहान, ज्वाइनिंग से पहले अव्यवस्था से रूबरू हुए अभ्यर्थी

सलूजा के इस ट्वीट के बाद स्थानीय विधायकों को न बुलाने का मुद्दा छाया हुआ है। आमतौर पर अधिकारियों के साथ बैठक जनप्रतिनिधि ही करते हैं। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के विकास संबंधी बैठकों में बुलाना अनिवार्य माना जाता है। लेकिन इस बैठक में विधायक प्रवीण पाठक और सतीश सिकरवार को नहीं बुलाया गया था।