शिवराज के फैसले को हाईकोर्ट का झटका

कांग्रेस कार्यकाल में हुई आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति पर कोर्ट ने दिया स्टे, शोभा ओझा, नूरी खान,अमित शर्मा, अहिरवार, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी को मिला स्टे

Publish: May 23, 2020, 07:35 AM IST

शिवराज सरकार के फैसले को हाईकोर्ट से करारा झटका लगा है, हाईकोर्ट ने कांग्रेस कार्यकाल में हुई आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति पर स्टे लगा दिया है। कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित विभिन्न आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति शिवराज सरकार ने निरस्त कर दी थीं।

इस स्टे के बाद शोभा ओझा मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनी रहने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं नूरी खान अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य बनी रहेंगी, युवा आयोग के अध्यक्ष अमित शर्मा को भी कोर्ट से स्टे मिला है। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी को भी कोर्ट से राहत मिली है। ये सभी नियुक्तियां कमलनाथ सरकार के दौरान की गई थीं। अब हाईकोर्ट ने शिवराज सरकार के फैसले के खिलाफ आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति पर स्टे दे दिया है। कोर्ट ने नियुक्तियों को यथावत रखने का फैसला दिया है।