इंदौर अग्निकांड का सिरफिरा आशिक गिरफ्तार, MP कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा
झांसी का रहने वाला शुभम एकतरफा प्यार में युवती की स्कूटी को आग लगाकर भाग गया था, इस आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया

इंदौर। इंदौर में शुक्रवार को हुए दिल दहला देने वाले अग्निकांड के आरोपी को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को पुलिस ने लोहा मंडी से गिरफ्तार किया है। इस अग्निकांड में 7 लोगों की जान चली गई थी। बताया जा रहा है कि झांसी का रहने वाला शुभम एकतरफा प्यार में युवती की स्कूटी को आग लगाकर भाग गया था। इस आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया और यह भयानक हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: देशवासी महंगाई से युद्ध लड़ रहे हैं, पीएम मोदी को रूस-यूक्रेन युद्ध की चिंता: संजय राउत का तंज
बता दें कि इंदौर की स्वर्ण प्रभा कॉलोनी में हुए इस अग्निकांड को पुलिस पहले शॉर्ट सर्किट का मामला समझ रही थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने शुभम की पहचान की। फुटेज के आधार पर पता चला कि उसने इमारत के नीचे बैसमेंट में खड़ी स्कूटी में आग लगाई थी। पुलिस ने आरोपी को लोहा मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। जब आरोपी को पुलिस पकड़ने पहुंची तो पुलिस को देख पहले वह छुपा फिर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और जब वह गिरकर घायल हो गया तो पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
इंदौर मल्टी अग्निकांड,
— MP Congress (@INCMP) May 8, 2022
— शॉर्ट सर्किट से नहीं, आग लगाने से गई 8 जानें;
शिवराज जी,
मध्यप्रदेश में ये क्या हो रहा है
कोई आदिवासियों की पीट पीटकर हत्या कर देता है, कोई बिल्डिंग में आग लगाकर 8 जानें ले लेता है..।
उपद्रवियों में क़ानून का डर क्यों नहीं
“जंगलराज” pic.twitter.com/QogCun3aIK
वहीं इस मामले में एमपी कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा है। एमपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि 'इंदौर मल्टी अग्निकांड में शॉर्ट सर्किट से नहीं, आग लगाने से 8 लोगों की जान गई है। शिवराज जी, मध्यप्रदेश में ये क्या हो रहा है, कोई आदिवासी की पीट पीटकर हत्या कर देता है, कोई बिल्डिंग में आग लगाकर आठ जानें ले लेता है। उपद्रवियों में कानून का डर क्यों नहीं है।'