Indore: कल से खुल सकते हैं सभी बाज़ार
Unlock 3.0: जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन की बैठक, नियमों का पालन करते हुए बाज़ार खोलने पर सहमति

इंदौर। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इंदौर शहर के वासियों और व्यापारियों को जल्द ही लॉक डाउन से राहत मिल सकती है। संभवतः कल से शहर के बाज़ार खोले जा सकते हैं।इसके लिए जन प्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने बैठक की है।
स्थानीय सांसद व बीजेपी नेता शंकर लालवानी ने उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन कल से शहर के सभी बाजार खोलने की अनुमति दे सकता है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इंदौर में आप सभी ने सबसे कठिन लॉकडाउन का पालन किया है और मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी है।
— Shankar Lalwani (@iShankarLalwani) August 3, 2020
अब हमने ज़िला प्रशासन से इंदौर को पूरी तरह खोलने के लिए कहा है। सम्भवतः कल से सभी बाज़ार खोल दिए जाएंगे।
आप सभी से निवेदन है कि कोरोना का खतरा बना हुआ है इसलिए सावधानी रखें। pic.twitter.com/d1drhUdNq0
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने आज दोपहर ट्विटर पर इंदौर निवासियों के नाम अपना एक वीडियो संदेश साझा करते हुए बताया कि इंदौर शहर के लोगों ने राखी तक खोले गए दुकानों के दौरान जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन बहुत ही अच्छे ढंग से किया। इसलिए हमने जिला प्रशासन से कल से शहर के दुकानों को खोले रखने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
सांसद ने शहर के लोगों से कोरोना के खतरे को दृष्टिगत रखते हए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचने के लिए कहा है। लालवानी ने कहा कि ' अभी कोरोना नहीं गया, इसलिए ज़रूरी है कि हम सब उन सावधानियों का ध्यान रखें जो इसके लिए आवश्यक है।'