इंदौर के आसपास बिछेगा सड़कों का जाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2300 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 6 सड़क परियोजनाओं की सौगात सोमवार को प्रदेशवासियों को दी है

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को 2300 करोड़ रुपये लागत की 5 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिली है। सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 119 किलोमीटर लंबी 6 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
इस दौरान केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब तक मप्र को सड़कों के निर्माण के लिए ढाई लाख करोड़ रुपए केंद्र की ओर से दिए जा चुके हैं। हमारा लक्ष्य इसे 4 लाख करोड़ तक पहुंचाने का है, जिसे 2024 तक हासिल कर लिया जाएगा। गडकरी ने राज्य सरकार को पानी, हवा और जमीन को प्रदूषण मुक्त रखने का सुझाव दिया।
इंदौर से सुगम कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों के कारीगरों, विद्यार्थीयों व व्यापारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। इंदौर-हरदा खंड के गावों की इंदौर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। धार-पीथमपुर औद्योगिक कॉरिडोर के विकास से रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/yZc1ECwwAr
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 1, 2022
इस दौरान गडकरी ने कहा कि, 'आज शुभारंभ हो रही परियोजनाओं से इंदौर और प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी से प्रगति की राह आसान होगी। राऊ सर्कल पर जाम की समस्या समाप्त होकर यातायात में सुगमता होगी। इंदौर से सुगम कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों के कारीगरों, विद्यार्थीयों व व्यापारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। इंदौर-हरदा खंड के गावों की इंदौर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। धार-पीथमपुर औद्योगिक कॉरिडोर के विकास से रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'तेजाजी नगर (इंदौर) - बुरहानपुर एवं इंदौर - हरदा तक यात्रा समय में कटौती होगी, जिससे इंधन की बचत होगी। ओंकारेश्वर और खंडवा जाने वाले यात्रियों के लिए मार्ग सुगम होंगे।कृषि मंडियों से कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ साथ कृषि उपज की बड़े बाजार तक पहुँच आसान होगी। यात्रियों के लिए जन सुविधा स्थल पर विश्राम, खान-पान और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होगी।'