Locust attack : भोपाल में टिड्डी दल का हमला

Bhopal : टिड्डी दल,  वल्लभ भवन, विधानसभा परिसर, दशहरा मैदान, लिंक रोड नंबर एक,  74 बंगला, शौर्य स्मारक , चिनार पार्क के आसपास दिखाई दिया।

Publish: Jun 17, 2020, 01:29 AM IST

भोपाल में एक बार फिर मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में टिड्डी दल ने हमला बोला। ये टिड्डी दल,  वल्लभ भवन, विधानसभा परिसर, दशहरा मैदान, लिंक रोड नंबर एक,  74 बंगला, शौर्य स्मारक , चिनार पार्क के आसपास दिखाई दिया। इन टिड्डियों के कारण लोगों को गाड़ी चलाना दूभर हो रहा है। शहर का यह इलाका हरियाली से भरपूर है। यहां बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं। हरियाली से आकर्षित होकर टिड्डियां ऐसे इलाकों में आती हैं। टिड्डी दल के आने से इलाके में दहशत का माहौल है। राजधानी भोपाल में टिड्डियों का यह तीसरा हमला है।

सोमवार को किया था टिड्डी दल का सफाया

भोपाल के कई इलाकों में रविवार को भी टिड्डी दल ने हमला किया था। सोमवार को कृषि विभाग, वन विभाग और फायर बिग्रेड ने मिलकर इस टिड्डी दल का सफाया किया था। टिड्डियों को भगाने के लिए इस टीम ने टिड्डी प्रभावित इलाकों में कैमिकल का छिड़काव किया और तेज आवाजें की थीं ।करीब चार घंटे तक जंगल में छिड़काव करने से लाखों की संख्या में टिड्डियों की मौत हो गई थी। वहीं कुछ टिड्डियां वहां से उड़ गईं थीं। गौरतलब है कि रविवार शाम को लाखों की संख्या में टिड्डियां होशंगाबाद रोड से लेकर बरखेड़ा पठानी, एम्स और अवधपुरी इलाके तक छा गईं थीं। जिससे कॉलोनियों में दहशत फैल गई थी। टिड्डियां विदिशा से बैरसिया होते हुए भोपाल में घुस आई थीं।