UP Police: एमपी के हाईवे पर पलटी यूपी पुलिस की गाड़ी, पुलिस हिरासत में मारा गया एक और गैंगस्टर

UP Police Road Accident: मुंबई से गिरफ़्तार हुआ 2014 से फरार गैंगस्टर फ़िरोज़, लखनऊ ले जाते समय ब्यावरा-गुना एबी रोड पर एक ट्रक से टकरा पुलिस की कार

Updated: Sep 29, 2020, 12:23 AM IST

भोपाल। एमपी के हाई वे पर गुना जिले में एक बार फिर यूपी पुलिस की गाड़ी पलट गई है। गाड़ी पलटने के बाद गैंगस्टर फिरोज खान की मौत हो गई है। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। यूपी पुलिस गैंगस्टर फिरोज खान को मुंबई से गिरफ़्तार कर यूपी जा रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में वर्ष 2014 में 65 वर्षीय फिरोज खान के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। तभी से वह फरार था। लखनऊ पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर फिरोज के ऊपर लूट, चोरी के छह मुकदमे थे। कोर्ट ने फिरोज के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सूचना मिली थी कि फिरोज खान मुंबई की झुग्गी बस्ती में रह रहा था। वह भीख मांग कर गुजारा कर रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पाण्डेय, कांस्टेबल संजीव सिंह और आरोप का साढ़ू अफजल मुंबई गए थे। मुंबई से फिरोज खान को ले आकर पुलिस टीम शनिवार को लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। 

लखनऊ ले जाते समय ब्यावरा-गुना एबी रोड पर टोल के पास पहुंची थी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया है। जबकि आरोपी फिरोज की मौत हो गई। फिरोज के शव को ब्यावरा अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के लिए भोपाल भेजा गया है।

ग़ौरतलब है कि कुछ महीने पहले यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे की भी मध्य प्रदेश से यूपी ले जाते समय यूपी पुलिस की गाड़ी पलटने से मौत हो गई थी। पुलिस विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही थी मगर कानपुर पहुंचने के पहले ही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया था कि सड़क दुर्घटना के बाद आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे भागने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस के ऊपर गोली चला दी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे को मौत के घाट उतार दिया था।