MP: सीएम शिवराज चौहान आज पुनासा में, मांधाता को मिलेगी विकास कार्यों की सौगात

MP By Poll 2020: मांधाता उप चुनाव आचार संहिता के पहले शिवराज सिंह चौहान करेंगे विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण

Updated: Sep 23, 2020, 06:38 PM IST

खण्डवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर को खण्डवा जिले के पुनासा में आएंगे। शिवराज सिंह चौहान उप चुनाव आचार संहिता के पहले विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। मांधाता उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस छोड़ कर आए पूर्व विधायक नारायण पटेल को मैदान में उतारने जा रही है। सीएम चौहान भावी प्रत्याशी के समर्थन में पुनासा में आमसभा को संबोधित करेंगे। 

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान 23 सितंबर को दोपहर 1 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पुनासा आएंगे। वे 44.77 करोड़ रुपये के छह कार्यों का भूमिपूजन तथा 13 करोड़ रुपये के 14 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान मूंदी नगर परिषद के 190 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त के रूप में कुल 1.90 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे। इसके अलावा 44.77 करोड़ लागत के छह निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर 13.08 करोड़ की लागत के 14 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

स्थानीय कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री चौहान 3.20 बजे खकनार जिला बुरहानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।