MP : CISF हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत
Coronavirus India : देश में अब तक कोरोना संक्रमण से सीआईएसएफ में कुल पांच कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश के खरगोन में पदस्थ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक और अधिकारी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से सीआईएसएफ में कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल चौधरी नरसिंह भाई खरगोन जिले के बरवाहा में पहली रिजर्व बटालियन में तैनात थे। उन्हें रक्त संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक बड़ी सर्जरी हुई थी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ में महामारी से होने वाली यह पांचवीं मौत है। अभी तक, सीआरपीएफ में चार मौत, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में दो और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में एक-एक जवान की कोरोना वायरस से मौत हुई है।