Corona  जागृति फैलाने वाले रंगकर्मी प्रो. संजय जैन की  कोरोना से मृत्‍यु

MP Corona effect : जीएसीसी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर संजय जैन ने कोरोना अवेयरनेस को लेकर एक वीडियो भी बनाया था।

Publish: Jun 13, 2020, 05:16 AM IST

इंदौर के जाने माने रंगकर्मी और जीएसीसी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर संजय जैन की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हे इंदौर के चोईथराम अस्पताल में भर्ती किया गया था। संजय जैन इंदौर के सुदामानगर में रहते थे उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बेटा पुणे की कंपनी में इंजीनियर है। डॉक्टर संजय जैन ने कुछ वक्त पहले में डॉक्टर धर्मवीर भारती के लिखे नाटक पर बनी शॉर्ट फिल्म 'आवाज' में एक्टिंग और डायरेक्शन भी किया था। उनकी यह फिल्म लोगों ने काफी पसंद की थी। कोरोना काल में संजय जैन ने कोरोना अवेयरनेस को लेकर एक वीडियो भी बनाया था। संजय जैन दशकों से नाट्यभारती से जुड़े थे । DAVV के यूथ फेस्टिवल टीम के को-ऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं, उन्ही के मार्गदर्शन में टीम ने विजेता बनकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया था। वे रंगमंच के शानदार कलाकार थे। 100 से ज्यादा नाटकों की प्रस्तुति से कला का लोहा मनवा चुके थे। संजय जैन क्रिश्चियन कॉलेज के छात्र थे। उनके निर्देशन में कई छात्रों ने पीएचडी की है। उनके निधन से कला जगत में शोक की लहर है।

बीमार भाई से मिलने के बाद हुआ था संक्रमण

सुदामा नगर निवासी डॉक्टर संजय जैन कुछ दिन पहले अपने भाई से मिलने गए थे। उनके भाई हाल ही में कैंसर का इलाज करवाकर मुंबई से लौटे थे। भाई और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमिक पाए गए। फिर उसके कुछ दिन बाद संजय भी तबीयत खराब हो गई। जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गौरतलब है कि संजय जैन की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं। फिलहाल वे स्वस्थ होकर घर लौट आईं है।