शशि थरूर की टीम में MP से चार लोग
सांसद शशि थरूर की प्रोफेशनल कांग्रेस की मध्य प्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है। शशि थरूर की टीम में एमपी से चार लोगों को शामिल किया गया है।

सांसद शशि थरूर की प्रोफेशनल कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई की घोषणा कर दी गई है। शशि थरूर की टीम में एमपी से चार लोगों को शामिल किया गया है। प्रोफेशनल कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष देवराज सिंह बदगरा को बनाया गया है। चानी त्रिवेदी उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष तथा अक्षय कांति बम को राज्य इकाई का सचिव बनाया गया है। मनोज सिंह ‘मीक’ पीसीसी और इवेंट के स्टेट कार्डिनेटर होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के डूबने के दौर में प्रोफेशनल कांग्रेस के पदाधिकारियों पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि पोस्ट कोरोना काल में अर्थव्यवस्था में सुधार के सुझाव दें तथा इस दिशा में कार्य करें।
Welcome to the new Team of AIPC. In this hour of sinking economy it is a great responsibility for all Professionals to suggest and lead the economic recovery in Post Corona scenario. Best wishes. https://t.co/vi5NCaX5yE
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 7, 2020