Liquor से कमाई के भंवर में उलझी सरकार, हुई कोर्ट की अवमानना

unlock 1 : शराब कारोबारियों को कोर्ट से फिलहाल मिली राहत, मध्यप्रदेश सरकार से कोर्ट ने मांगा लिखित जवाब

Publish: Jun 03, 2020, 02:52 AM IST

Photo courtesy : naidunia
Photo courtesy : naidunia

जबलपुर हाईकोर्ट में आज शराब ठेकेदारों की याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने शराब कारोबारियों को अग्रिम राहत दी है। हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें 27 मई के बाद ठेकेदारों को नोटिस देने को कोर्ट ने अवमानना माना है। शासन से इस मामले में जवाब तलब किया गया है। हाईकोर्ट में शराब ठेकेदारों की अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई जारी है।

Click  Liquor politics in MP : शिव'राज' को शराब क्यों चाहिए

सुनवाई के बाद शराब कारोबारी संघ के प्रवक्‍ता राहुल जायसवाल ने मीडिया को बताया कि शराब कारोबारियों का पक्ष वकील मुकुल रोहतगी ने रखा। कोर्ट ने माना कि जिलों में शराब कारोबारियों को नोटिस देना कोर्ट की अवमानना है। इस पर सरकार से जवाब मांगा गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सुनवाई में तकनीकी परेशानी आने से सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है। कोर्ट इस मामले पर 3 जून को आगे की सुनवाई करेगा।

गौरतलब है कि शराब ठेकेदारों की मुख्य याचिका पर 3 जून को भी सुनवाई होगी। दरअसल लॉकडाउन के दौरान बंद रही शराब दुकानों की फीस माफी को लेकर सरकार और शराब दुकानदारों में विवाद जारी है ,जो कि कोर्ट तक पहुंच गया है। मध्यप्रदेश सरकार शराब दुकानें खोलना चाहती है जबकि शराब कारोबारी फीस कम करने पर अड़े हुए हैं।कारोबारियों का कहना है जब दुकानें बंद हैं और बिक्री हुई नहीं तो इतनी मोटी रकम वो कैसे दें।