MP coronavirus update : कल हटा आज फिर राजभवन बना कंटेनमेंट ज़ोन

10 पॉजीटिव मरीजों के अलावा 385 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, नया पॉजिटिव मिलने से राजभवन सचिवालय में हड़कंप

Publish: Jun 03, 2020, 01:10 AM IST

courtesy : governor.mp.gov.in
courtesy : governor.mp.gov.in

मध्यप्रदेश के राजभवन को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित गया था मगर इसके परिसर में मंगलवार सुबह एक और पॉजिटिव केस पाया गया है। इसके बाद राजभवन प्रशासन में हड़कंप सा हैं। राजभवन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था की समीक्षा की जा रही है। इससे पहले 10 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया गया था। कोविड-19 पॉजिटिव सभी 10 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है। कंटेनमेंट क्षेत्र के अन्य सभी 10 परिवारों के सभी सदस्यों को कोरेनटाइन किया गया है। राजभवन परिसर के 395 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिनमें से 10 पॉजीटिव केस के अलावा बाकी सभी 385 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब राजभवन में सुरक्षा को लेकर नई सख्‍ती की जाएगी।

गौरतलब है कि राजभवन में बिना अनुमति किसी के भी आने-जाने पर रोक लगी है। राजभवन के प्रवेश द्वार और लाल कोठी में दाखिल होते समय अलग-अलग थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। जिसका रिकॉर्ड रखा जा रहा है। हर आने-जाने वाले से सर्दी-जुकाम, बुखार जैसे लक्षण नहीं होने का घोषणा पत्र भी लिया जा रहा है। राजभवन में कोरोना के मद्देनजर सावधानियां और प्रोटोकाल जैसे दो गज दूरी रखने, मास्क एवं शू कवर पहनने, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के बाद ही मुलाकात की अनुमति दी जा रही है। राज्यपाल की डयूटी में तैनात कर्मचारियों को उसी क्षेत्र में ठहराने की व्यवस्था की गई है। सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट होने के बाद ही ड्यूटी पर रखा गया है। राजभवन क्षेत्र में ठहरने वाले कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स और सेनेटाइजेशन जैसे सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया है।