MP में 15 जून तक लॉक डाउन 5.0  

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार में 15 जून तक lockdown5.0 लागू किया जाएगा। स्कूल खोलने फैसला 13 जून के बाद लिया जाएगा ।

Publish: May 31, 2020, 06:39 AM IST

Photo courtesy : financial express
Photo courtesy : financial express

Lockdown 4.0 कल खत्‍म होने वाला है। अब lockdown5.0 को लेकर कयास लगाए जा रहे है। इसीबीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार में lockdown5.0 लागू होगा। lockdown5.0 15 जून तक लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्कूल खोलने को लेकर 13 जून के बाद फैसला लिया जाएगा ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मध्यान्ह भोजन योजना की मई और जून महीने के 37 दिनों की 145.92 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से 66.27 लाख विद्यार्थियों के खातों में जमा की। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, कोरोना से बचाव के लिये अपनाए जा रहे उपायों और कॅरियर के संबंध में हालचाल जाना। इस चर्चा में शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन को और 15 दिन के लिए बढ़ाने के फैसले को बेहद ज़रूरी बताया है। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भोपाल में बीते 24 घंटों में 43 नए मरीज़ मिले हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े सात हजार को पार कर गया है। यहां रोजाना सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 438 हो गई है। भोपाल में अब तक 1395 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। शुक्रवार को राजभवन से 3 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  राजभवन में अब तक 10 पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के पांचवें चरण को लागू करने का फैसला लिया है।