मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
BJP Politics : कांग्रेस ने किया सवाल,कांग्रेस के चार लोगों के धरने पर भी प्रकरण तो मंत्री गोविन्द राजपूत पर कार्रवाई क्यों नहीं?

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया गया। ना तो लोगों ने मास्क पहन रखा था और ना ही दो गज की दूरी का पालन किया गया। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में लॉकडाउन के उल्लंघन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सागर में शनिवार को एक हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई है। इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा नेता अपनी राजनीति के लिए कोरोना के खतरे के प्रति बेपरवाह हैं। इंदौर में भी बीजेपी के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने राशन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं थी बाद में पुलिस ने पूर्व बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज कर लिया। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस के चार लोगों के धरने पर भी प्रकरण दर्ज तो फिर सिंधिया समर्थक गोविन्द राजपूत पर कार्रवाई क्यों नहीं? शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों को खुली छूट क्यों?
इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर का जन्मदिन मना रहे उनके समर्थक सुदर्शन गुप्ता पर नियमो के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज।
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 14, 2020
कांग्रेस के चार लोगों के धरने पर भी प्रकरण दर्ज तो फिर सिंधिया समर्थक गोविन्द राजपूत पर कार्यवाही क्यों नहीं ?
शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थकों को खुली छूट ?
सागर में 247 Corona पॉजिटिव
सागर में अब तक कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 247 है। यहां 4.08 फीसदी मरीजों की हालत गंभीर है। यहां अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। 19 मई से अभी तक कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं सागर के दो मरीजों ने भोपाल में कोरोना की वजह से दम तोड़ा है।