MP : RSS स्‍वयंसेवक से विवाद पर 16 घंटे में SDM का तबादला

Lockdown : नियम का पालन करवाना भारी पड़ा, एक माह के अंदर दूसरी बार किया गया ट्रांसफर

Publish: Jul 14, 2020, 10:20 PM IST

प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

झाबुआ। अपनी सख्‍त कार्यशैली से भाजपा नेताओं के निशाने पर आए एसडीएम डॉ. अभय खराड़ी का फिर तबादला कर दिया गया है। उन्‍हें 26 दिन पहले झाबुआ से हटा कर पेटलावद भेजा गया था। इस बार उनका गुनाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रतलाम विभाग शारीरिक प्रमुख आकाश चौहान को लॉकडाउन के दौरान घूमने से रोकना था। इस विवाद के 16 घंटों के अंदर ही एसडीएम को जिला मुख्‍यालय में अटैच कर दिया गया।

प्राप्‍त जानकारी के एसडीएम डॉ. खराड़ी लॉकडाउन के पालन को लेकर सख्‍त रहे हैं। वे रोज रात्रि गश्‍त कर बाहर घूमने वालों को समझाइश दिया करते थे। रविवार रात को पेटलावद के झंडाबाजार में संघ स्‍वयंसेवक आकाश चौहान अपने घर के बाहर थे। आकाश ने अपने तर्क दिए। जिससे बात बढ़ गई। मौके पर मौजूद पटवारी व नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप का मामला शांत करवाया। इसके बाद एसडीएम की शिकायत कलेक्‍टर से की गई। संघ के दबाव में आखिरकार सोमवार शाम को कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने एसडीएम डॉ. खराडी को पेटलावद से हटा कर जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  डिप्टी कलेक्टर एलएन गर्ग को पेटलावद एसडीएम पदस्थ किया। गौरतलब है कि झाबुआ एसडीएम रहे अभय सिंह खराड़ी का तबादला 18 जून को बतौर एसडीएम पेटलावद किया गया था। लेकिन संघ के दबाव में एक माह के भीतर ही उनका दूसरी बार तबादला किया गया है।