MP By Elections: मतदान केंद्र में मनाई गई शादी की सालगिरह

बमोरी उपचुनाव: सिलावटी गांव के पोलिंग बूथ में मतदान करने आए दंपति की मनाई गई मैरिज एनिवर्सरी, मतदान को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग की नई पहल

Updated: Nov 03, 2020, 10:38 PM IST

Photo Courtesy: News 18
Photo Courtesy: News 18

गुना। आमतौर पर पोलिंग बूथों पर लोग वोटिंग करने आते हैं, वोट डालकर चले जाते हैं। लेकिन वहां से कोई मीठी सी याद साथ लेकर लौटे ऐसा कम ही होता है। बमोरी विधानसभा क्षेत्र के सिलावटी गांव के माखन सिंह आज फूले नहीं समा रहे हैं। शादी के 15 साल बाद उन्होंने पहली बार अपनी मैरेज एनिवर्सरी यानी शादी की सालगिरह मनाई है, वह भी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में। दरअसल बमोरी के सिलावटी गांव को आदर्श पोलिंग बूथ बनाया गया है। जहां लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए सालगिरह और जन्मदिन मनाने की व्यवस्था की गई है।

सिलावटी गांव के मतदाता माखन सिंह अपनी पत्नी रामकुंवर बाई के साथ वोट डालने पहुंचे थे। तभी आदर्श  मतदान केंद्र में तैनात स्टाफ ने दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई दी और फूलों से उनका स्वागत किया। माखन सिंह और रामकुंवर बाई ने भी एक दूसरे को माला पहनाई और सेल्फी भी ली। इस तरह शादी की सालगिरह मनाए जाने से माखन सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मतदान केंद्र पर ऐसा आयोजन देखकर वे फूले नहीं समा रहे थे। उनकी पत्नी भी शादी की 15वीं सालगिरह अनोखे अंदाज में मनाकर खुश थीं। ये बात और है कि उनकी खुशी उनके घूंघट से भले ही ना नजर आई हो लेकिन उनकी आवाज से उनकी खुशी छलक रही थी। शादी के बाद पहला मौका था जब दंपति ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी की सालगिरह मनाई हो।

दरअसल मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग कई पहल कर रहा है। इसी पहल के तहत पोलिंग बूथ पर जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने का इंतजाम किया गया है। सिलावटी गांव के पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को जैसे ही पता चला कि वोटिंग के लिए आए एक जोड़े की मैरिज एनिवर्सरी है। तो उन्होंने उनका फूलों से स्वागत कर बधाई दी और फोटो खिंचवाए। चुनाव आयोग की पहल पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पोलिंग बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। जहां पर लोग मैरिज एनीवर्सरी, बर्थ डे मनाकर सेल्फी लेते नजर आए।