पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई KM दूर से दिख रहा धुएं का गुब्बार
धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप फैक्ट्री में मंगलवार सुबह 7 बजे आग लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री की है।
धार। मध्य प्रदेश के धार जिला अंतर्गत पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर धार के बदनावर, इंदौर सहित आसपास की फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास कर रही हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। सिग्नेट फैक्ट्री के पास ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है, आग को बढ़ता देख यहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।
आग पर काबू पाने के लिए पानी फोम के साथ ही अब रेत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए तीन डंपर रेत मंगवाई गई है। पीथमपुर एसडीएम शाश्वत शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में बेहद ज्वलनशील सामग्री भरी पड़ी है, इसलिए आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं। 12 से ज्यादा दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। गीली रेत और फोम डालकर भी आग फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्लास्टिक जहां है, वहीं जल जाए।
सिग्नेट फैक्ट्री में पीवीसी पाइप और अन्य सामान बनाने का काम होता है। यहां बड़ी संख्या में पाइप और सामान होने की वजह से आग लगातार बढ़ रही है। फायर ब्रिगेट साढ़े चार घंटे बाद भी काबू नहीं कर सकी। फैक्ट्री के अंदर खेती-किसानी में काम आने वाले पाइप रखे हुए हैं। इन पाइपों को बाहर निकालकर बचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।