Bhopal: अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी से मिले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

बंगाली समाज को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी, अमिताभ बच्चन बी की सास को दिया बंगाली समाज के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता, बंगाल के हालत की भी दी जानकारी

Updated: Dec 11, 2020, 11:55 PM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

भोपाल। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले बीजेपी देश भर के बंगालियों को साधने में जुटी है। इसकी बानगी भोपाल में देखने को मिली। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने इंदिरा भादुड़ी को बंगाली समाज के सम्मेलन में आने का न्यौता भी दिया।  


नरोत्तम मिश्रा ने इंदिरा भादुड़ी को बंगाल की स्थिति की जानकारी भी दी। मिश्रा ने कहा कि उनकी कोशिश है कि बंगाल के बाहर जो भी बंगाली समुदाय के लोग रहते हैं, उन्हें भी बंगाल के वर्तमान हालात की जानकारी हो। 

नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बीजेपी जल्द ही बंगाली समुदाय के लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान तेज करेगी। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के दो दिग्गज बीजेपी नेताओं को बंगाल की कमान सौंपी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को हाल ही में पश्चिम बंगाल के 48 सीटों का प्रभारी बनाया गया है। पिछले दिनों ही नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल से वापस आए हैं। अब वे प्रदेश के बंगालियों को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ने में जुट गए हैं।

90 वर्षीय इंदिरा भादुड़ी के पति तरुण भादुड़ी जानेमाने पत्रकार और लेखक थे। जया और अमिताभ बच्चन इसी साल मार्च 2020 में इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने भोपाल आए थे। बंगाली समाज में भादुड़ी परिवार का काफी  सम्मान है, जिसे बीजेपी वोटों की राजनीति में इस्तेमाल करके सियासी फायदा उठाना चाहती है।