मोदी-शाह ED और IT से चुनाव जीतना चाहते हैं, बालाघाट के कटंगी में केंद्र पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे

225 महीने की भाजपा सरकार ने मप्र में 250 से ज्यादा घोटाले किए हैं, प्रदेश में कांग्रेस सरकार युवाओं को नौकरी, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं का समर्थन मूल्य देगी: मल्लिकार्जुन खडगे

Updated: Nov 04, 2023, 04:56 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बालाघाट के कटंगी और डिंडोरी के शहपुरा में जनसभा को संबोधित किया। खड़गे ने बालाघाट के कटंगी में केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और शाह ED और आईटी से चुनाव जीतना चाहते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी बोध सिंह भगत के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, 'मोदी और शाह दोनों ईडी और इन्कमटैक्स से चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाना चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में हर हालत में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने वाली है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों और समाज में दबे कुचले लोगों के लिए काम करती है। जिस मनरेगा के बारे में मोदी जी संसद में कह रहे थे कि यह कांग्रेस की विफलताओं का जीता जागता उदाहरण है वही मनरेगा कोविड के समय में उनकी सरकार में सबसे ज्यादा काम आया। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि बालघाट एक प्रसिद्ध क्षेत्र है जहां से डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने 1954 में चुनाव लड़ा और यहां पर दुर्गा माता और अंबा माता का प्रसिद्ध मंदिर है इसलिए यह भूमि बहुत महत्वपूर्ण है। बालाघाट से कांग्रेस लगातार जीतती रही है, मुझे आप सभी में कांग्रेस का डटकर समर्थन करने वाला स्वाभिमान दिख रहा है और मुझे यह देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम महिलाओं के लिए 1500 रूपये महीने देने का विशेष काम करेंगे, युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं के लिए समर्थन मूल्य देंगे। 

खड़गे ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने क्या कोई देश में बहुत बड़ा काम किया? क्या इन्होंने मध्य प्रदेश में कोई कारखाने लगाने का काम किया? क्या इन्होंने कोई बड़े स्कूल या बड़े इंस्टिट्यूट बनाने का काम किया? भारत की आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस ने, स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू जी ने, स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने, स्वर्गीय राजीव गाँधी जी ने इस देश के लिए सबसे ज्यादा काम किया है।' 

खड़गे ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 18 सालों से सरकार चल रहे हैं लेकिन वह आज भी झूठी घोषणाओं के दम पर और नौटंकी करके जनता से वोट मांग रहे हैं। मध्य प्रदेश की 225 महीने की भाजपा सरकार ने 250 से ज्यादा घोटाले करने का काम किया है और डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार प्रदेश में किया है। भारतीय जनता पार्टी का केवल एक ही काम है कि किसी तरह से बड़े उद्योगपतियों का पेट भर जाए। भाजपा केवल गरीबों के साथ फोटो खींचने का काम करती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, 'राहुल गांधी जी ने देश को बचाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो पैदल यात्रा की जिसमें उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवा सभी वर्ग से मिलकर बातचीत की। मैं भी आप से यही कहना चाहता हूं कि आज आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। महात्मा गांधी जी के मंत्र ‘डरो नहीं’ से ही ब्रिटिशर्स को भारत से भागने का काम हम सभी ने किया था और इस भाजपा सरकार को लगता है कि यह कांग्रेसी डर जाएंगे तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में है।'