MP board exam : 12 वीं का टाइम टेबल घोषित

12 th examination : 12 वीं के बचे हुए पेपर 9 जून से

Publish: May 21, 2020, 08:16 AM IST

Photo courtesy : trak.in
Photo courtesy : trak.in

माध्यमिक शिक्षा मंडल  ने 12वीं कक्षा के बचे हुए विषयों की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 9 जून से 15 जून तक होंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजिक की जा रही हैं। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे 5 बजे तक होगी। 9 जून को सुबह हायर मैथेमेटिक्स और दोपहर में भूगोल की परीक्षा होगी। 10 जून को बुक कीपिंग और एकाउंटेंसी की परीक्षा सुबह और दोपहर में क्रॉप प्रोडक्शन और हॉर्टीकल्चर, वोकेशनल कोर्स के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। 11 जून को सुबह बायोलॉजी और दोपहर में इकोनामिक्स की परीक्षा होगी। 12 जून को सुबह बिजनेस इकोनॉमिक्स और दोपहर में एमिनल हस्बेंडरी, मिल्क ट्रेड और पोल्ट्रीफॉर्मिंग एंड फिशरीज विषयों की परीक्षा दोपहर में होगी। 13 जून को सुबह राजनीति शास्त्र और दिन में एनाटमी, फिजियोल़ॉजी एंड हेल्थ, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, और वोकेश्नल कोर्स के सेंकेड पेपर का एक्जाम होगा।

15 जून को सुबह केमेस्ट्री का पेपर होगा, वहीं दोपहर में एलिमेंट ऑफ साइंस, भारतीय कला का इतिहास,वोकेश्नल कोर्स के थर्ड पेपर का एक्जाम होगा। इन परीक्षाओं को दो शिफ्ट में रखा गया है ताकि परिक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें, परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।