MP Board News: 10वीं बोर्ड की बकाया परीक्षा नहीं

Lockdown 4.0 effect : 10वीं के छात्रों को राहत, निजी स्‍कूलों को ट्यूशन फीस की अनुमति

Publish: May 17, 2020, 09:34 AM IST

Photo courtesy : collegedekho
Photo courtesy : collegedekho

एमपी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड की बकाया परीक्षा नहीं लेगा। जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई हैं, उनके आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उन्ही के नंबर मार्कशीट में लिखे जाएंगे और जिन विषयों के पेपर कोरोना लॉकडाउन की वजह से नहीं हुए, उनके आगे पास लिखा जाएगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच संचालित करेगा। इसके अलावा  सरकार ने ये भी साफ किया है कि निजी स्कूल मनमानी फीस नहीं लेंगे। ये स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे, बाकी दूसरी किसी भी तरह की फीस छात्रों से नहीं ली जाएगी। 

 

इस बीच आज गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने विज्ञान स्ट्रीम के परिणामों को जारी कर दिया है। परिणाम गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखे जा सकते हैं।