MP Board News: 10वीं बोर्ड की बकाया परीक्षा नहीं
Lockdown 4.0 effect : 10वीं के छात्रों को राहत, निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस की अनुमति

एमपी सरकार ने निर्देश दिए हैं कि माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड की बकाया परीक्षा नहीं लेगा। जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई हैं, उनके आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। उन्ही के नंबर मार्कशीट में लिखे जाएंगे और जिन विषयों के पेपर कोरोना लॉकडाउन की वजह से नहीं हुए, उनके आगे पास लिखा जाएगा। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच संचालित करेगा। इसके अलावा सरकार ने ये भी साफ किया है कि निजी स्कूल मनमानी फीस नहीं लेंगे। ये स्कूल केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे, बाकी दूसरी किसी भी तरह की फीस छात्रों से नहीं ली जाएगी।
Govt has decided not to conduct the remaining exams for Class 10 of Madhya Pradesh Board of Secondary Education. Merit list of Class 10 will be announced based on the exams held. The pending exams of Class 12 will be held between June 8 & June 16: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/D5G2VqApTS
— ANI (@ANI) May 16, 2020
इस बीच आज गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने विज्ञान स्ट्रीम के परिणामों को जारी कर दिया है। परिणाम गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देखे जा सकते हैं।