MP Corona Update: भोपाल का हमीदिया कॉलेज सील

Corona Effect: भोपाल में मिले 107 नए मरीज, मध्यप्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई हजार पार

Updated: Aug 14, 2020, 07:20 AM IST

photo courtesy :Daily Sabah
photo courtesy :Daily Sabah

भोपाल। राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 107 नए मरीज मिले हैं। हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज को गुरुवार तक के लिए सील कर दिया गया है। हमीदिया कालेज का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

हमीदिया कॉलेज प्रबंधन ने कलेक्टर भोपाल और नगर निगम को सूचना दे दी है। कॉलेज को सेनेटाइज किया जा रहा है।कोरोना मरीज मिलने के बाद हमीदिया कॉलेज में छात्रों की एडमीशन प्रक्रिया रोक दी गई है। अब कॉलेज 48 घंटे बाद गुरुवार को खुलेगा तब तक कॉलेज स्टाफ और प्रोफेसरों को कॉलेज आने से मना किया गया है।

भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 107 नए पॉजिटिव मरीज मिले

भोपाल में मंगलवार को कोरोना के 107 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन के पास गौरव होटल से 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह होटल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के नजदीक है। वहीं अन्य कोरोना संक्रमितों में आरएएफ से 4 जवान, एमडी ऑफिस बिजली कम्पनी से एक कर्मचारी, टीबी अस्पताल से एक कर्मचारी, गांधी मेडिकल कॉलेज का में व्यक्ति,एम्स से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

बिजली कॉलोनी गोविंदपुरा से दो लोग, भोलेनाथ कॉलोनी से एक ही परिवार के दो सदस्य,लालघाटी से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं इब्राहिमपुरा इलाके से चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 7994 हो गई है।

ग्वालियर में मिले 95 नए कोरोना मरीज

ग्वालियर में कोरोना के 95 नए मरीज मिले हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में तीन लोगों की मौत हो गई। शिवपुरी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित 33 नए मरीज मिले हैं। इनमें 16 आईटीबीपी के जवान भी शामिल हैं। दतिया में 21, मुरैना में 7, श्योपुर में 6 और भिंड में एक नया मरीज मिला है। इस तरह ग्वालियर-चंबल अंचल में कुल 163 नए मरीज मिले हैं।

शहडोल में पुलिस लाइन में कोरोना का कहर

शहडोल जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें जिला अस्पताल का एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। संक्रमितों में जिला अस्पताल एक स्टाफ नर्स भी है। पुलिस लाइन के 6 नए लोगों के अलावा संक्रमण का एक केस गोरतरा में मिला है। शहडोल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 86 है। अब तक कुल 150 लोग संक्रमित पाए गए। पुलिस विभाग के 29 अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिवार के कुछ सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। इंदौर में 208,पन्ना में 21, मंडला 20, दमोह 23, कटनी 24, मुरैना में 38 नए मरीज मिले हैं।

प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना से नहीं हुए कोई मौत

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 866 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 1015 हो गई है। कोरोना से मौतों के मामले में मध्यप्रदेश देश का 8वां राज्य बन गया है। जहां कोरोना संक्रमण से 1000 से ज्यादा लोगों की जान गई है। सबसे ज्यादा इंदौर 333 और भोपाल 220 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल के बाद उज्जैन में 75, सागर जिले में 37 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है। वहीं प्रदेश के 52 जिलों में से छह जिलों डिंडोरी, निवाड़ी, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना और बालाघाट में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39891 हो गई है। जबकि 29674 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं। प्रदेश में अभी 9202 एक्टिव केस हैं।