MP Election 2023: BJP ने जारी किया घोषणापत्र, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रो चलाने का वादा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल वादा करो और भूल जाओ की नीति पर काम करते हैं, लेकिन BJP में ऐसा नहीं है। पार्टी मॉनिटरिंग कर इसे लागू कराने का काम करती है।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक 6 दिन पहले शनिवार को भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। पार्टी ने इसका नाम संकल्प पत्र दिया है जिसमें जनता को लुभाने के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं। इसमें कई योजना कांग्रेस की वचनपत्र से भी लिए गए हैं। कांग्रेस की तरह ही भाजपा ने भी गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया है। हालांकि, कांग्रेस इसके साथ ही स्टूडेंट्स को हर महीने 500 से 1500 रुपए तक देने का भी ऐलान कर चुकी है।
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र भोपाल में जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल वादा करो और भूल जाओ की नीति पर काम करते हैं, लेकिन BJP में ऐसा नहीं है। पार्टी मॉनिटरिंग कर इसे लागू कराने का काम करती है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इस संकल्प पत्र को अक्षरश: जमीन पर उतारने का काम किया जाएगा। भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष जयंत मलैया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की 15 हजार रुपए मासिक आय, खुशहाली मिशन के तहत कांग्रेस का बड़ा ऐलान
संकल्प पत्र के मुख्य वादे
* धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल और गेहूं का 2600 रुपए क्विंटल देने का ऐलान
* लाडली लक्ष्मियों को जन्म से 21 साल की उम्र तक देंगे दो लाख रुपए
* शासकीय स्कूलों में मिड डे मिल के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता
*ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो चलाएंगे।
* रीवा और सिंगरौली में एयरपोर्ट बनाएंगे।
* लाड़ली बहनों को पक्के मकान।
* हर ST ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज।
* गरीब परिवार के बच्चों के लिए 12वीं तक मुफ्त शिक्षा।
*प्रत्येक परिवार में एक रोजगार अथवा स्वरोजगार
* गरीब कल्याण अन्न योजना में चावल-गेहूं-दाल के साथ सरसों तेल, शक्कर देंगे।
* विंध्य, नर्मदा, अटल प्रगति, बुंदेलखंड, मध्य भारत विकास पथ एक्सप्रेस-वे बनाएंगे।
* एमपी में बनाएंगे 13 सांस्कृतिक लोक।