MP Elections 2023: चुनाव में BJP का ध्यान नहीं रखा तो... अधिकारियों को गृहमंत्री शाह की धमकी
MP के अधिकारियों को धमकाने के मामले में घिरे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग, दिग्विजय सिंह ने बताया सत्ता का अहंकार

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार देर रात भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं की उच्चस्तरीय बैठक ली। इस दौरान शाह द्वारा अधिकारियों को धमकाने का मामला भी सामने आया है। इसे लेकर कांग्रेस केंद्रीय गृहमंत्री के विरुद्ध एफआईआर की मांग कर रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसे सत्ता का अहंकार करार दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान शाह ने लगभग धमकाते हुए अंदाज में कहा, 'नाम अमित शाह है मेरा, सबकी खबर रखता हूं। ऐसा नहीं चलेगा। जो अधिकारी कमल का ध्यान नहीं रखे, उसे छोड़ेंगे नहीं। शिवराज जी आप भी मैसेज कर दो कि नहीं बचा पाओगे।' हालांकि, शाह के इस बयान का रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है।
यह भी पढ़ें: माँ पीताम्बरा का आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान का श्रीगणेश करेंगे दिग्विजय सिंह, दतिया से शुरू करेंगे प्रचार
गृहमंत्री शाह का ये धमकी भरा बयान मीडिया के माध्यम से लीक होने के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने ट्वीट किया, 'अधिकारी BJ पार्टी के नौकर नहीं हैं गृहमंत्री जी! क़ायदे से तो इस धमकी पर यूँ तो FIR होना चाहिये। चुनाव आयोग ‘मृतप्राय’ न हो, तभी ऐसी दादागिरी पर अंकुश लग सकता है।'
असल में यह सत्ता का अहंकार है कि शाह अफ़सरों को धमका रहे हैं और शिवराज सरकारी पैसों को बाँटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 29, 2023
जनता के वोट से चुनी गयी सरकार ( यहाँ तो ख़रीदी गयी) को चुनाव में जाने से पहले इस तेवर के लिए माफ़ नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र बचाना है तो उन्हें हटाना ही पड़ेगा।… https://t.co/7fMhCTG2v9
इसपर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। सिंह ने लिखा, 'असल में यह सत्ता का अहंकार है कि शाह अफ़सरों को धमका रहे हैं और शिवराज सरकारी पैसों को बाँटकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। जनता के वोट से चुनी गयी सरकार (यहाँ तो ख़रीदी गयी) को चुनाव में जाने से पहले इस तेवर के लिए माफ़ नहीं करना चाहिए। लोकतंत्र बचाना है तो उन्हें हटाना ही पड़ेगा। कांग्रेस लाओ देश बचाओ।'
केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने आए हैं। अलग-अलग संभागों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात समझ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को उन्होंने जबलपुर में संभागीय नेताओं की बैठक ली। साथ ही कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में जनसभा को भी संबोधित किया। यहां वे पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमलावर नजर आए।