MP Elections: जहां नदी ना हो, वहां भी पुल की घोषणा कर देते हैं CM शिवराज, गोपालगंज में बोले कमलनाथ

आपके यहां सड़कें उखड़ रही हैं, पुल टूट रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार है, शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को केवल भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, बेरोजगारी दी है: कमलनाथ

Updated: Oct 22, 2023, 04:08 PM IST

सिवनी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटी हुईं हैं। इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ रविवार को सिवनी जिले के गोपालगंज पहुंचे। यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि मप्र की जनता 18 साल के कुशासन से त्रस्त है। शिवराज जी ने जनता को झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया। 

कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि अपने पड़ोस के जिले में आकर मुझे बहुत खुशी होती है, आपके बीच में आकर मुझे अपनी जवानी भी याद आती है। यहां हमारे कई पुराने साथी मुझे दिख रहे हैं। मैं आपके पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा से ही हूं लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोगों के द्वारा मेरा कोई भी लाभ नहीं उठाया गया, इस बार आप कांग्रेस को जिताएं और जनता कि हितों के लिए लाभ उठायें। 

यह भी पढ़ें: MP: पांचवीं सूची आते ही BJP में जूतम-पैजार, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पीटने दौड़े कार्यकर्ता, गनमैन से मारपीट

कमलनाथ ने वहां मौजूद नौजवानों से कहा, 'पिछले 18 सालों से यहां कोई भी काम नहीं हुआ है और आप सभी नौजवानों को यह समझना होगा। आप अगर छिंदवाड़ा से सिवनी की तुलना करेंगे तो मैं आपको बताऊंगा कि छिंदवाड़ा में सभी विधायक कांग्रेस के हैं, नगर निगम भी कांग्रेस की है। छिंदवाड़ा नगर निगम का महापौर कांग्रेस का 32 साल का आदिवासी नौजवान है। मेरी भी इच्छा है कि मैं सिवनी को छिंदवाड़ा बना दूं। आज प्रदेश की और आपके सिवनी जिले की तस्वीर आपके सामने है, आज आपको तय करना है कि आपको कैसा प्रदेश चाहिए है।'

कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'शिवराज सिंह ने पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बना दिया है। मैं जब नौजवानों की ओर देखता हूं तो मुझे नौजवानों की बहुत चिंता होती है, क्योंकि यही नौजवान हमारे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, हमारे सिवनी जिले का निर्माण करेंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में रहा तो किस तरह से निर्माण होगा हमारे प्रदेश और हमारे सिवनी जिले का। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है, क्योंकि हमें अपने नौजवानों के भविष्य को संवारना हैं। हम चाहते हैं कि हमारे कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए नौजवानों की आर्थिक मजबूती हो। मैं चाहता हूं कि आप सभी के बच्चे अच्छे स्कूल में जाएं और यह हमारी चुनौती भी है।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'चुनाव तो आते-जाते रहते हैं। संसद से लेकर ग्राम पंचायत तक के चुनाव आते हैं और सभी चुनाव का अपना महत्व होता है। प्रदेश में 17 नंबर को जो चुनाव है वह केवल एक उम्मीदवार या केवल एक पार्टी का चुनाव नहीं है, वह पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, आपकी सिवनी के भविष्य का चुनाव है। प्रदेश की भविष्य की रक्षा करना आपका दायित्व है, आप ही इस प्रदेश के रक्षक हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या विश्व में कोई ऐसा देश है जहां पर इतनी जातियां हों, इतनी भाषाएँ हो, इतने देवी देवता हों, या कोई ऐसा देश पूरे विश्व में है जहां पर इतने त्योहार हों? हमारा भारत एक झंडे के नीचे खड़ा हुआ है, आपके गांव, आपके मोहल्ले, आपके शहर में सभी धर्म के सभी जातियों के लोग प्यार से रहते हैं और यह संभव हो पाया है हमारी संस्कृति की वजह से भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है।'

यह भी पढ़ें: BJP की पांचवीं लिस्ट के बाद गदर, कार्यकर्ताओं ने घेरा सिंधिया का महल, किसी तरह बचकर निकले महाराज

पीसीसी चीफ ने आगे कहा, 'आज आप देख रहे हैं कि किस तरह से धर्म और जाति के बीच आपस में झगड़ा कराने का काम किया जा रहा है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बाबा साहब अंबेडकर ने हमें एक जीता जागता संविधान दिया, आप भारत के रक्षक हैं और भारत के संविधान के भी रक्षक हैं। भारत की संस्कृति के भी रक्षक हैं और यह बात आपको विशेष रूप से समझना है। आप देखिए तमिलनाडु में हिंदी थोपने की बात की जा रही है और पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे है। आज देश किस ओर जा रहा है यह आपको समझना होगा।'

कमलनाथ ने कहा, 'शिवराज सिंह के राज में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पर आपके पास अगर 50 एकड़ जमीन भी है तो आप पैसे देकर गरीबी रेखा के नीचे अपना नाम लिखा सकते हैं। पैसे दो काम लो की पूरी एक व्यवस्था खड़ी कर रखी है। इन 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की सरकार चलाई है। मुझे पता है कि आपके यहां सड़के उखड़ रही है, पुल टूट रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण 50 प्रतिशत कमीशन है। शिवराज सिंह चौहान भी यहां आएंगे और घोषणाएं करेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक 22 हजार घोषणाएं की हैं, अब तो उनकी घोषणा की मशीन और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है। शिवराज सिंह चौहान झूठ में इतने माहिर हैं कि जहां नदी भी ना हो, वहां पर भी पुल की घोषणा करके चले आते हैं और यही शिवराज सिंह चौहान का 18 साल का रिकॉर्ड है।'