MP Exams 2020 : तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 24 अगस्त से 14 सितंबर के बीच, ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने वालों के लिये बाद में होगी विशेष परीक्षा

Updated: Jul 28, 2020, 06:18 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने अपनी परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार (27 जुलाई) को डेटशीट जारी की गई है जिसके तहत अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 24 अगस्त से 14 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

विभाग के अपर सचिव एम आर धाकड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, 'छात्रों के सर्वव्यापी हितों एवं व्यापक छात्र भावनाओं के दृष्टिगत अंतिम वर्ष के अतिरिक्त अर्थात् अन्य सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया है।'

विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, 'वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए एवं छात्रों के व्यापक हितों की रक्षा हेतु राज्य शासन पूर्ण रूप से चिंतित एवं संवेदनशील है। राज्य के छात्रों की समस्त समस्याओं का निवारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करना राज्य शासन का सर्वोपरि दायित्व है। ऐसे छात्रों के उच्च शिक्षण हेतु प्रवेश एवं उनके नियोजन को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए ऑनलाईन परीक्षा के आयोजन के निर्देश राज्य शासन द्वारा संबंधित प्राधिकारियों को दिये गये हैं। जो छात्र इस ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, उनके लिये बाद में विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।'

बता दें कि इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के छात्रों की मांग पर अंतिम वर्ष के छात्रों को भी जनरल प्रोमोशन देने का फैसला लिया था। हालांकि बाद में यूजीसी के निर्देशानुसार सिर्फ अन्य सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रोमोशन देना तय किया गया है। वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं ली जाएगी।