IAS नियाज खान को कारण बताओ नोटिस भेजेगी सरकार, नरोत्तम मिश्रा ने मर्यादा लांघने का आरोप लगाया

द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को लेकर ट्वीट करने के बाद बीजेपी मंत्रियों के निशाने पर हैं IAS नियाज खान, प्रदेश सरकार अब भेजेगी कारण बताओ नोटिस

Updated: Mar 24, 2022, 05:57 AM IST

भोपाल। द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को लेकर ट्वीट करने वाले मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। इसी बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें मर्यादा न लांघने की चेतावनी दी है। मिश्रा ने ये भी कहा है कि सरकार उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजेगी।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नियाज खान के ट्वीट पर कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है। मैंने पिछले दिनों उनके ट्वीट देखें, मेरे ख्याल से वो मर्यादा लांघ रहे हैं। लक्ष्मण रेखा जो अधिकारियो कि होती है उसका उल्लंघन कर रहे है। सरकार उन्हें इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी करेगी, औऱ उनसे जवाब तलब करेगी।

दरअसल, मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग के उप सचिव नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था कि, 'द कश्मीर फाइल्स' से 150 करोड़ की कमाई हो चुकी है। बहुत अच्छा है। लोगों ने कश्मीरी पंडितों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करता हूं कि वो पूरी कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए घरों के निर्माण के लिये दे दें। यह एक महान दान होगा।' 

नियाज खान ने इसके पहले अन्य ट्वीट्स में लिखा था कि, 'कश्मीर फाइल्स पंडितों के दर्द को दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में महफूज रहने की अनुमति दी जाए। लेकिन फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी तादाद में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए।' अधिकारी ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे पर एक पुस्तक लिखने की योजना भी बना रहे हैं ताकि 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म की तरह किसी फिल्म निर्माता द्वारा अल्पसंख्यकों के दर्द को भारतीयों के सामने लाया जा सके। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी इंसान और देश के नागरिक हैं, वे कोई कीड़े-मकोड़े नहीं हैं।' 

यह भी पढ़ें: IAS नियाज खान के सुझाव पर बिफरे BJP मंत्री सारंग, कहा- हैसियत से ज्यादा बड़ी बातें कर रहे

नियाज खान के ट्वीट्स वायरल होते ही बीजेपी नेताओं ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने उन्हें नौकरी छोड़ राजनीतिक मैदान में आने की चुनौती दी थी। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, 'IAS नियाज खान अपनी हैसियत से ज्यादा बोल रहे हैं। वो लाइम लाइट में आना चाहते हैं। अधिकारी को अपनी सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए।'