मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर, सागर में छप्पर के साथ हवा में उड़ गए दो बच्चे

अमोल नागवंशी को तेज आंधी-तूफान में घर का छप्पर उड़ने का डर था, इसलिए वह अपने बच्चों के साथ उसको पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान छप्पर के सात बच्चे भी उड़ गए और खेत में जाकर गिरे।

Updated: May 21, 2025, 06:35 PM IST

सागर। नौतपा से पहले मध्य प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। बुधवार को राजधानी भोपाल में सुबह तेज धूप रही, दोपहर में अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इसी तरह छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश हुई। सीहोर, उमरिया और शाजापुर में आंधी चली और ओले भी गिरे। उधर, सागर में आंधी के कारण दो बच्चे छप्पर के साथ उड़ गए।

सागर के बंडा में तेज हवा और आंधी ने जमकर तबाही मचाई। बंडा तहसील के गोरा खुर्द गांव में तेज हवा और बारिश के कारण अमोल नागवंशी के घर का छप्पर उड़ गया, जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया। बताया जा रहा है कि अमोल नागवंशी को तेज आंधी-तूफान में घर का छप्पर उड़ने का डर था, इसलिए वह अपने बच्चों के साथ उसको पकड़कर नीचे खींचने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान छप्पर के साथ बच्चे भी उड़ गए और खेत में जाकर गिरे, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आई है। हालांकि, दोनों ही बच्चे सुरक्षित है।

उधर, आंधी-तूफान में सागर नगर निगम की बिल्डिंग का कांच भी टूट गया। डीडी कॉम्पलेक्स का रूफटॉप उड़ गया। इतना ही नहीं, सागर-रहली मार्ग पर जगह-जगह पेड़ टूटकर गिरे। एक पेड़ कार पर जा गिरा। कार में सवार पांच लोग बाल-बाल बच गए। ग्रामीण क्षेत्रों में लगे पोल टूटने की वजह से कई जगहों पर ब्लैक आउट भी देखने को मिला।