दीप्ति शर्मा ने बुमराह-अर्शदीप का भी तोड़ा रिकॉर्ड, टी-20 में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं
तिरुवनंतपुरम में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। वह मेंस और विमेंस क्रिकेट में भारत की पहली गेंदबाज बन गई हैं जिन्होंने यह आंकड़ा पार किया है।
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने विमेंस टी20 इंटरनेशनल में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। दीप्ति ने अपने करियर के 150 विकेट पूरे कर भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल (पुरुष और महिला दोनों) में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया। यह रिकॉर्ड उन्होंने शुक्रवार 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बनाया।
इस मैच में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट झटके। इसी दौरान उन्होंने कविशा दिलहारी को आउट कर अपना 150वां विकेट पूरा किया। इसके बाद एक और विकेट लेकर दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज तेज गेंदबाज मेगन शूट के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली और विमेंस टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर, हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ठंडी रही राजधानी भोपाल
यह रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि भारत की ओर से अब तक पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोई गेंदबाज 150 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है। भारतीय पुरुष टीम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह के नाम हैं जिन्होंने कुल 110 विकेट लिए हैं। उनके बाद जसप्रीत बुमराह 103 विकेट और हार्दिक पंड्या 101 विकेट के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
दीप्ति शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 131 विमेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों की 128 पारियों में 151 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 18.73 और इकोनॉमी रेट 6.40 रहा है जो उनकी निरंतरता और नियंत्रण को साफ तौर पर दिखाता है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट ने 123 विमेंस टी20 इंटरनेशनल मैचों में 151 विकेट 17.70 की औसत से हासिल किए हैं। महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ यही दो गेंदबाज हैं जिन्होंने 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें:MP: सागर में मां ने दो मासूमों के साथ की आत्महत्या, फंदे से लटके मिले शव




