Job in MP: जेल प्रहरियों के लिए निकली भर्ती

भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Updated: Jul 28, 2020, 08:41 AM IST

photo courtesy : the indian express
photo courtesy : the indian express

भोपाल। मध्य प्रदेश जेल विभाग में जेल प्रहरी के पद पर भर्ती निकली है। आज से भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। हालांकि आवेदन कितने रिक्त पदों के लिए मंगाएं जा रहे हैं इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं की गई है। परीक्षा का आयोजन 3 से10 नवंबर तक किया जाएगा।

अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपए है। तो नहीं आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। ज्ञात हो कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। 

आवेदन करने में आएगी परेशानी 
जेल प्रहरी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी आ सकती है। दरअसल ज़्यादातर अभ्यर्थी साइबर कैफे में जाकर आवेदन करते हैं। मध्य प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में लॉक डाउन होने की वजह से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे। भोपाल समेत कई जिलों में 4 अगस्त तक के लिए लॉक डाउन है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए महज़ 6 दिनों का समय मिला है।