Mp coronavirus Update : जेल पहुंचा कोरोना

झाबुआ जेल अधीक्षक, एक प्रहरी के संक्रमित होने से मचा हड़कंप, सोनकच्छ में पहली बार एक साथ 10 नए मरीज मिले

Publish: Jul 19, 2020, 02:36 AM IST

झाबुआ में शनिवार को कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक जेल अधीक्षक और एक जेल प्रहरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेल अधीक्षक के संक्रमित होने से जेल में दहशत का माहौल है। जेल में करीब 250 कैदी हैं। फिलहाल कैदियों और स्टाफ की जांच की जा रही है। इसके अलावा एक मरीज झाबुआ के दिलीप गेट और एक थांदला में पाया गया है। झाबुआ में शुक्रवार को एक भी मरीज नया नहीं मिला था, यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है, अब तक 36 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को देवास जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें चार देवास और 10 सोनकच्छ के मरीज हैं। पहली बार सोनकच्छ में एक साथ 10 मरीज मिले हैं। अब तक देवास जिले में कुल 332 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 232 स्वस्थ हो गए हैं तो 10 की मौत हो चुकी है। जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हैं।

इटारसी में शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गई है। नए तीन मरीजों में बजरंगपुरा रंधावा गली, मालवीयगंज और बालाजी मंदिर आसफावाद क्षेत्र से हैं। इनमें से बजरंगपुरा निवासी व्यक्ति का उपचार नागपुर में चल रहा है।

वहीं उज्जैन में पिछले 24 घंटों में 15 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 942 हो गई । जबलपुर में कोरोना के 23 नए मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 716 हो गई है। वहीं खरगोन जिले में 14 नए मरीज मिले हैं। खंडवा में 13 मरीजों के मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 486 हो गई है, शहर में अब तक 17 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं नरसिंहपुर में 16 नए मरीज मिलने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59 तक पहुंच गया है।