MP: मोहन सरकार में मंत्री जब मंच से पढ़ने लगे कलमा, अजान सुनते ही रोक दिया भाषण

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल जब अपना भाषण दे रहे थे, तभी दूर किसी मस्जिद से अजान की आवाज उनके कानों तक पहुंची। फिर क्या था उन्होंने बीच में ही स्पीच रोक दी।

Updated: Nov 25, 2024, 08:57 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल अक्सर किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर अपने क्षेत्र में सद्भावना की एक बेहतरीन मिसाल पेश की है। जिसमें वे अजान के वक्त सिर्फ रुके ही नहीं बल्कि मतलब भी समझाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, रविवार को सारंगपुर से विधायक और राज्यमंत्री गौतम टेटवाल मऊ में 55 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन व 49 लाख के अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान देर शाम वे उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए अपना उद्बोधन दे रहे थे। लेकिन उसी दौरान दूर किसी मस्जिद से होने वाली अजान की आवाज मंत्री जी के कानों तक पहुंच गई।

अजान सुनते ही मंत्री टेटवाल ने अपना भाषण उसी वक्त रोक दिया और उन्होंने मौन धारण कर लिया। मौके पर मौजूद लोग शुरू में कुछ समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। हालांकि, जैसे-जैसे अन्य लोगों को भी अजान की आवाज सुनाई दी वे समझ गए कि, मंत्री टेटवाल अजान के अदब और एहतेराम में खामोश हुए हैं।

अजान संपन्न होने के उपरांत उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'वो कहता है कि उससे डरो वो एक है। नेक काम करो।' इसके बाद उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्' श्लोक का उच्चारण किया। उन्होंने हुए कहा कि दुनिया में सब लोग सुखी रहें, निरोगी रहें, शांति से रहें, ये वो (ईश्वर) भी कह रहा है और हम भी कह रहे हैं। लेकिन सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने 'ला इलाहा इल्लल्लाह' कलमा भी पढ़ा और फिर से दोहराया कि सुनने वाले सुन नहीं रहे हैं। अमूमन जहां भाजपा नेता अजान के विरोध में मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतारने की कवायद में जुटे रहते हैं, वहीं टेटवाल के इस अंदाज को देख लोग थोड़े आश्चर्यचकित भी हुए। हालांकि, कार्यक्रम के बाद हर कोई उनकी प्रशंसा करता हुआ नजर आया।