कोरोना संकट पर सरकार को आई विधायकों की याद 

विपक्ष की मांग समग्र आईडी के जरिये गरीबों की आर्थिक मदद करें। 55 वर्ष से अधिक उम्र के सरकारी कर्मचारियों को फ़िलहाल काम पर न बुलाएं। 

Publish: May 02, 2020, 02:22 AM IST

भोपाल में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच आख़िरकार सरकार ने जिले के सभी विधायकों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया। गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में की भोपाल के विधायकों संग बैठक की। इस बैठक में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री आरिफ अकील, पूर्व मंत्री विधायक विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा विधायक आरिफ मसूद, सहित भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े, कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, निगम कमिश्नर विजय दत्ता और  डीआईजी इरशाद वली शामिल हुए। सभी विधायकों से  चर्चा में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरकार द्वारा भोपाल में  रोकथाम के लिए उठाये जा रहे क़दमों की जानकारी दी। नरोत्तम मिश्रा ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि भोपाल में कोरोना  संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर प्रदेश में सबसे ज्यादा है। वहीं सभी विधायकों ने अपने सुझाव दिए। विशेष तौर पर सभी ने जनता को राशन- पानी, सब्जी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उठाया।

पूर्व  मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की कोरोना संदिग्धों के टेस्ट रिजल्ट देरी से आ रहे हैं  इससे लोगों में घबराहट हो रही है। इसलिए जल्दी जल्दी टेस्ट रिजल्ट लाये जाने के प्रयास हों। उन्होंने कहा कि सब्जी बेचने वालों को वार्ड स्तर पर परमिशन दी जाये। एक बार में एक हफ्ते से ज्यादा लॉक डाउन न बढ़ाएं, नहीं तो जनता खुद ही सड़क पर आ जाएगी। जरूरत पड़े तो एक एक हफ्ते करके लॉक डाउन बढ़ाया जाये। गैस पीड़ितों के अस्पताल मुक्त कर दें। समग्र आईडी के जरिये गरीबों की आर्थिक मदद करें। 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को सरकारी विभागों में फ़िलहाल काम पर न बुलाया जाये। 

वहीं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन बढ़ने की स्थिति में सब्जी और राशन वितरण  का बेहतर इंतजाम हो और ग्रामीण इलाकों में भी  की जाये। पूर्व मंत्री आरिफ अकील, विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और विधायक विष्णु खत्री ने गैस पीड़ितों में कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष ध्यान देने, लॉक डाउन में अन्य बीमारियों के इलाज को सुचारू रखने सहित कई सुझाव दिए।