MP News: डिंडोरी में झोलाछाप’ डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से बुजुर्ग की हुई मौत, ऑटो से हो गई थी टक्कर
घायल बुजुर्ग का इलाज ऑटो चालक द्वारा गांव के एक झोलाछाप डाक्टर से गुरुवार की सुबह कराया गया।बिगड़ने के बाद घायल बुजुर्ग का बेटा उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुआ, लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही बुजुर्ग की मौत हो गई।
डिंडोरी। डिंडोरी जिलें में बड़ी घटना हो गई। यहां साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग को ऑटो ने तेज टक्कर मारी थी। जिसके बाद बुरी तरह घायल बुजुर्ग का इलाज ऑटो चालक द्वारा गांव के एक झोलाछाप डाक्टर से गुरुवार की सुबह कराया गया। जहां मामला बिगड़ने के बाद घायल बुजुर्ग का बेटा उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुआ, लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही बुजुर्ग की मौत हो गई।
ये मामला करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम पकरी रैयत और रुसा गांव के बीच का बताया जा रहा है। जहां बुधवार यानी कल शाम साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग गोविंद सिंह मार्को को ऑटो ने टक्कर मार दी थी। घटना में बुजुर्ग के कमर और पैर में अंदरूनी चोट आई। ऑटो चालक पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बुजुर्ग को इलाज के लिए रुसा गांव के झरिया डाक्टर के पास ले गया।
जहां डाक्टर ने घायल बुजुर्ग को इंजेक्शन लगाया। जिससे उसकी हालत और बिगड़ने लगी। जिसके बाद बुजुर्ग का बेटा उसे लेकर डिंडोरी जिला चिकित्सालय ले गया। जहां मेडिकल डाक्टर सुरेश मरावी ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।